ABVP: दिल्ली विश्वविद्यालय में होने वाले छात्र संघ चुनाव के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एबीवीपी), कांग्रेस समर्थित नेशनल स्टूडेंट ऑफ इंडिया(एनएसयूआई) और वाम संगठन से जुड़े संगठन मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. वाम संगठन और एनएसयूआई की ओर से छात्रों की विभिन्न मांगों को लेकर पहले ही घोषणापत्र जारी किया जा चुका है. एनएसयूआई और वाम संगठन के छात्र संगठन की ओर से चुनाव जीतने पर मेट्रो में रियायती यात्रा की सुविधा, कैंपस में सुरक्षा, छात्रों के लिए हॉस्टल और अन्य बुनियादी सुविधा देने की बात कही गयी है. वहीं पिछले कई साल से छात्र संघ चुनाव में दबदबा बनाए रखने वाले एबीवीपी को ओर से शनिवार को घोषणापत्र जारी किया गया.
एबीवीपी ने हजारों छात्रों से मिले सुझाव को आधार पर घोषणा पत्र तैयार किया है. घोषणापत्र में शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य के साथ-साथ खेल और रोजगार से से जुड़े विषयों को प्रमुखता दी गयी है. शनिवार को घोषणा पत्र जारी करते हुए एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री वीरेंद्र सोलंकी, राष्ट्रीय मंत्री शिवांगी खरवाल, दिल्ली प्रदेश प्रांत मंत्री सार्थक शर्मा, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद प्रत्याशी आर्यन मान , उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी गोविंद तंवर, सचिव पद प्रत्याशी कुणाल चौधरी, सह-सचिव पद प्रत्याशी दीपिका झा मौजूद रही.
घोषणापत्र में छात्रों के लिए स्वास्थ्य बीमा, विभिन्न महाविद्यालयों में पंजीकृत शैक्षणिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक सोसायटी के बजट में वृद्धि, खेल में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए खेल सामग्री एवं समुचित आहार की उपलब्धता, दिव्यांग छात्रों के अनुकूल बनाने हेतु एक्सेसिबिलिटी ऑडिट की व्यवस्था, विश्वविद्यालय के छात्रों को निःशुल्क हाइ स्पीड वाई-फाई, छात्रों के लिए नए छात्रावास का निर्माण, अंतिम वर्ष के शोध छात्रों के लिए शोध सुविधाओं एवं विद्यार्थी निधि की उपलब्धता, निर्धारित समयसीमा के भीतर परीक्षाओं के परिणाम की घोषणा की व्यवस्था, उत्तरी और दक्षिणी परिसर की तरह पूर्वी और पश्चिमी परिसर को प्रोत्साहन देने जैसे महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया है.
छात्र हित में सभी संभव कदम उठाने की बात
एबीवीपी के घोषणापत्र में दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए छात्र मार्ग संवाद का आयोजन, नए छात्रावासों का निर्माण, सभी कॉलेजों में महिला छात्रावास की अनिवार्य उपलब्धता एवं स्वच्छता पर विशेष जोर दिया गया है. साथ ही छात्रों के समग्र विकास के लिए शिक्षणेत्तर गतिविधियों और सोसाइटी की स्थापना, सभी कॉलेजों में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता एवं छात्र मार्ग पर प्रति 100 मीटर पर वाटर कूलर उपलब्धता, छात्रों में बढ़ते मानसिक तनाव एवं अवसाद के दृष्टिगत समय- समय पर काउंसिलिंग सेशन का आयोजन एवं माइंडफुलनेस सेंटर की स्थापना, सेंट्रल रिसर्च लैब की स्थापना, एकेडमिक काउंसिल में छात्रों का प्रतिनिधित्व, डीयू के दस हजार से अधिक छात्रों को विभिन्न सरकारी- गैरसरकारी संगठनों में इंटर्नशिप प्रदान करने, नेट परीक्षा के लिए विशेष विभागीय कक्षाओं का संचालन, क्षेत्रीय भाषाओं में नोट्स और पाठ्य सामग्री की उपलब्धता, एक भारत श्रेष्ठ भारत का प्रभावी क्रियान्वयन, लैंगिक संवेदीकरण कैंप का आयोजन, ट्रांसजेंडर छात्रों के लिए विशेष छात्रवृत्ति की व्यवस्था, महिला सुरक्षा हेतु आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन , पिंक बूथ की स्थापना, महिला सुरक्षा हेतु मोबाइल ऐप की लॉन्चिंग, महिला छात्रावासों के आसपास पीसीआर वैन की पेट्रोलिंग, स्थायी डूसू कार्यालय, सभी कॉलेजों में ओपेन जिम की व्यवस्था, दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष सुविधा, हेल्थ वेलनेस सोसाइटी की स्थापना, खेल सामग्री एवं खेल सुविधाओं की पर्याप्त उपलब्धता और प्रतियोगिताओं का आयोजन, अर्न व्हाइल लर्न का संचालन, दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष छात्रवृत्ति, आधिकारिक सूचनाओं का डिजिटल माध्यम में भी प्रसारण, रैंप की व्यवस्था, दिव्यांग छात्रों हेतु विशेष शौचालय की व्यवस्था, निःशुल्क एआई प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन, रोजगार मेले का आयोजन करने का वादा किया गया है.