EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Baaghi 4 के इस एक्टर ने अनजाने में ठुकरा दी थी जॉली एलएलबी की ये आइकॉनिक भूमिका, सालों बाद बोले- हैरान रह गया


Baaghi 4: पॉपुलर एक्टर श्रेयस तलपड़े बॉलीवुड और मराठी सिनेमा के पसंदीदा अभिनेताओं में से एक हैं. जिन्होंने कई ऐसे रोल किए है, जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा सराहा है. हाल ही में एक्टर टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नजर आए थे. अब एक्टर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि गलती से उन्होंने जॉली एलएलबी में अरशद वारसी की भूमिका ठुकरा दिया था.

श्रेयस तलपड़े ने सुभाष कपूर संग अपनी बातचीत का किया जिक्र

श्रेयस तलपड़े ने एचटी को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उनसे जॉली एलएलबी का किरदार मिस हो गया था. एक्टर ने कहा, “मुझे याद है कि मैं डायरेक्टर सुभाष कपूर जी से मिला था और उन्होंने मुझे एक कहानी सुनाई थी. उस समय मैं दूसरे कामों में व्यस्त था, इसलिए बात आगे नहीं बढ़ पाई. साल 2013 में जब ‘जॉली एलएलबी’ रिलीज हुई, तो मैंने मूवी को देखा और डायरेक्टर को बधाई देने के लिए फोन किया.”

कैसे श्रेयस तलपड़े ने गलती से मिस कर दी जॉली एलएलबी

एक्टर ने आगे बताया कि मैंने सुभाष सर को फोन करके जॉली एलएलबी के लिए बधाई दी. उनसे कहा, ”सर, क्या फिल्म है, मुझे बहुत पसंद आई, कमाल का काम है. वे हंस पड़े और बोले, ‘क्या तुम्हें याद नहीं? मैं यही फिल्म लेकर आपके पास आया था.” मैंने कहा, ‘नहीं सर, मुझे आपसे मिलना याद है, लेकिन ये वो फिल्म नहीं थी.’ उन्होंने कहा, ‘वो जॉली थी… मैंने कुछ चीजें बदली थीं, लेकिन असल में यही वो कहानी थी जो मैं आपके पास लाया था.’ श्रेयस ने आगे याद करते हुए कहा कि जब उन्होंने मुझे पूरी बात बताई तो मैं हैरान रह गया. मैंने इतना बड़ा मौका गवां दिया.

जॉली एलएलबी के बारे में

जॉली एलएलबी फ्रेंजाइजी की पहली फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी. इसका सीक्वल 2017 में सिनेमाघरों में आया. पहली फिल्म में अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला मुख्य भूमिकाओं में थे. सीक्वल में, अक्षय कुमार ने अरशद वारसी की जगह ली और उनके साथ हुमा कुरैशी भी थीं. अब 19 सितंबर को जॉली एलएलबी 3 रिलीज होने वाली है.

यह भी पढ़ें- Diljit Dosanjh की चमकी किस्मत, बॉर्डर 2 के बाद हाथ लगा नया प्रोजेक्ट, कन्नड़ स्टार संग एक्टिंग नहीं करेंगे ये काम