Major Accident in BCCL Block-2 New Madhuban Washery: बीसीसीएल के ब्लॉक-2 न्यू मधुबन वाशरी में बड़ा हादसा हो गया है. देर रात करीब 11:30 बजे साइलो प्लांट ताश के पत्ते की तरह अचानक गिर गया. इसमें में एक कर्मचारी ऊपर में फंस गया. उसे निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बीसीसीएल के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं.