32,000 में मिलेगा iPhone 16! Flipkart Big Billion Days में कौन सा मॉडल खरीदना रहेगा सही? iPhone 16 Pro या iPhone 17
Offers On iPhones in BBD Sale: Flipkart ने आखिरकार iPhone 16 सीरीज की कीमते घोषित कर दी हैं और इस बार ग्राहकों के लिए बड़ी सरप्राइज डील है. क्रेडिट कार्ड ऑफर्स के साथ iPhone 16 Pro सिर्फ 69,999 में मिलेगा, जबकि iPhone 16 Pro Max 89,999 में उपलब्ध होगा. वहीं iPhone 16 का बेस मॉडल 52,000 से शुरू होगा. यह कीमतें पिछले साल के मॉडल्स की तुलना में काफी कम रखी गई हैं, जिससे नए फोन लेने वालों के लिए यह सुनहरा मौका है.
32,000 तक मिल सकता है iPhone 16
सेल शुरू होते ही iPhone 16 के बेस मॉडल का प्राइज 52,000 हो जाएगा. ऐसे में अगर आप अपना पुराना iPhone एक्सचेंज करते हैं तो आपको 16 का बेस मॉडल 32,000 रुपये तक मिल सकता है. एक उदाहरण से समझते हैं. जैसे अभी आप iPhone 14 यूजर है और iPhone 16 से एक्सचेंज करने पर उसकी एक्सचेंज वैल्यू 20,000 रुपये मिली ऐसे में 52,000 माइनस 20,000 के हिसाब से ये फोन लगभग 32,000 रुपये तक आपको मिल सकता है.
हालांकि फोन की एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने फोन की कंडिशन पर निर्भर करती है. साथ ही iPhone 16 आपको किस कीमत पर मिलेगा ये उसकी वैल्यू चैक होने के बाद ही क्लीयर होगा. इतना ही नहीं एक्सिस, आईसीआईसीआई और अमेरिकन एक्सप्रेस जैसे बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 3000 से 5000 तक का कैशबैक भी मिल सकता है.
अब जानते हैं iPhone 17 और 16 Pro में क्या फर्क है और क्या लेना बेहतर हो सकता है…
iPhone 17 Vs iPhone 16 Pro
अब सवाल यह उठता है कि लोग क्या लें? नया iPhone 17 बेस मॉडल 82,999 में या फिर 13,000 रुपये सस्ता iPhone 16 Pro 70,000 रुपये में. दोनों ही फोन दमदार फीचर्स के साथ आते हैं, लेकिन कुछ खास अंतर हैं जो आपके फैसले को आसान बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें- नहीं करना होगा इंतजार, 10 मिनट में घर के दरवाजे पर आएगा iPhone 17
कैमरा सिस्टम-असली फर्क यहीं से शुरू
iPhone 16 Pro में ट्रिपल-कैमरा सेटअप है- 48MP मेन कैमरा, 48MP अल्ट्रा-वाइड और 12MP 5x टेलीफोटो लेंस. इसमें Apple का ProRAW शूटिंग मोड भी मिलता है. दूसरी ओर, iPhone 17 में डुअल-कैमरा सेटअप है – 48MP मेन और 48MP अल्ट्रा-वाइड. यानी बैक कैमरा के मामले में 16 Pro ज्यादा एडवांस है. लेकिन फ्रंट कैमरा की बात करें तो iPhone 17 आगे है. इसमें 18MP का नया सेंटर स्टेज कैमरा है जो वीडियो कॉल्स और लैंडस्केप सेल्फी के लिए बेहतरीन है.
वीडियो और फोटोग्राफी
iPhone 16 Pro पर आप 4K वीडियो 120fps तक शूट कर सकते हैं, जबकि iPhone 17 सिर्फ 4K 60fps तक सपोर्ट करता है. दोनों फोन में मैक्रो फोटोग्राफी और फोटोग्राफिक स्टाइल्स मिलते हैं. अगर आपको वीडियोग्राफी और क्रिएटिव शूटिंग करनी है तो iPhone 16 Pro बेहतर रहेगा.
बैटरी और परफॉर्मेंस
बैटरी में iPhone 17 थोड़ा आगे है. यह 30 घंटे का वीडियो प्लेबैक देता है जबकि iPhone 16 Pro 27 घंटे तक चलता है. प्रोसेसर की बात करें तो iPhone 16 Pro में A18 Pro चिपसेट है, जबकि iPhone 17 में नया A19 चिप दिया गया है. दोनों ही 3nm आर्किटेक्चर पर बने हैं और हाई-एंड गेमिंग सपोर्ट करते हैं. हां, iPhone 17 को शायद एक साल ज्यादा सॉफ्टवेयर अपडेट्स मिलें.
ये भी पढ़ें- iPhone 17 खरीदने की है प्लानिंग? EMI प्लान और कैशबैक ऑफर से ऐसे बचा सकते हैं 11,500 तक
स्टोरेज, डिस्प्ले और कनेक्टिविटी
iPhone 16 Pro का बेस वेरिएंट 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जबकि iPhone 17 की शुरुआत 256GB से होती है. डिस्प्ले की बात करें तो iPhone 17 में इस बार बड़ा अपग्रेड है. इसमें 6.3-इंच का LTPO पैनल, ProMotion टेक्नोलॉजी और 3,000 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है. वहीं iPhone 16 Pro की ब्राइटनेस 2,000 nits है. USB-C पोर्ट में भी फर्क है iPhone 16 Pro USB 3 स्पीड सपोर्ट करता है जबकि iPhone 17 सिर्फ USB 2 तक सीमित है. कंटेंट क्रिएटर्स के लिए यह बड़ा फर्क हो सकता है.
डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी
iPhone 16 Pro का बॉडी टाइटेनियम से बनी है, जो इसे ज्यादा प्रीमियम और मजबूत बनाती है. वहीं iPhone 17 में एल्युमिनियम बॉडी है. Apple का कहना है कि एल्युमिनियम हीट डिसिपेशन के लिए बेहतर है. यानी डिजाइन और इन-हैंड फील में iPhone 16 Pro ज्यादा प्रीमियम लगता है, लेकिन iPhone 17 प्रैक्टिकल हो सकता है.
कौन सा फोन खरीदना सही रहेगा
अगर आप कैमरा क्वालिटी, प्रीमियम बिल्ड और फास्ट डेटा ट्रांसफर को अहमियत देते हैं, तो iPhone 16 Pro 70,000 रुपये में बेस्ट डील है. वहीं अगर आपके लिए बैटरी लाइफ, डिस्प्ले ब्राइटनेस और फ्रंट कैमरा ज्यादा जरूरी है, तो iPhone 17 82,999 रुपये में सही रहेगा. वहीं अगर आपको बहुत बजट फ्रेंडली जाना है तो iPhone 16 का बेस मॉडल भी अच्छा ऑप्शन है.
बचत या नया अपग्रेड
Flipkart की Big Billion Days सेल में iPhone 16 Pro सिर्फ 70,000 रुपये में मिल रहा है, जो इसे एक बेहतरीन वैल्यू-फॉर-मनी डिवाइस बनाता है. लेकिन अगर आप लंबी बैटरी और लेटेस्ट हार्डवेयर चाहते हैं, तो iPhone 17 भी सही विकल्प है. फैसला आपके बजट और प्रायोरिटी पर निर्भर करता है. वहीं बेसिक फीचर्स और बजट से कंप्रोमाइज नहीं करना है तो iPhone 16 भी सही चॉइस है.
ये भी पढ़ें -iPhone Air vs Tecno Pova Slim 5G: कौन-सा स्लिम फ्लैगशिप फोन है बेहतर?