Guava Chaat Recipe: छोले और टिक्की नहीं, आज हम आपको अमरूद से एक टेस्टी और हेल्दी चाट बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं, इसे कम समय में आप आसानी से घर पर रेडी कर सकते हैं.
Guava Chaat Recipe: आज तक आपने सब्जियों और छोले से बनी चाट का स्वाद जरूर चखा होगा. तीखी, मसालेदार और चटपटी चाट हर किसी की पसंद होती है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि फल से बनी चाट भी इतनी ही मजेदार और हेल्दी हो सकती है? जी हां, आज हम आपको अमरूद चाट की रेसिपी बनाने के बारे में बताएंगे, जो स्वाद में लाजवाब और सेहत में फायदेमंद है. इसे आप नाश्ते में, शाम की हल्की भूख मिटाने या किसी पार्टी और विशेष अवसर पर सर्व कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस आर्टिकल में घर पर आसानी से अमरूद चाट बनाने की विधि, जिससे आपका हेल्दी स्नैक न केवल सेहतमंद होगा बल्कि देखने और खाने में भी बहुत लाजवाब होगा.
अमरूद चाट बनाने की सामग्री (Guava Chaat Recipe in Hindi)
- अमरूद – 2-3 पके हुए
- भुना जीरा पाउडर – 1 छोटी चम्मच
- चाट मसाला -1/2 छोटा चम्मच
- काली मिर्च पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच
- नींबू का रस – 1-2 नींबू
- शहद – 1-2 टीस्पून (इच्छानुसार)
- हरी धनिया – कटी हुई (सजावट के लिए)
यह भी पढ़ें: Roasted Chana: बिना तेल घर पर आसानी से बनाएं हेल्दी चना स्नैक्स
यह भी पढ़ें: Gulab Jamun: अब बाजार जाने की जरूरत नहीं, घर पर बनाएं मिल्क पाउडर से टेस्टी गुलाब जामुन
यह भी पढ़ें: Chawal Ki Puri: चावल के आटे से बनाएं क्रिस्पी पूरियां, खाने में लगेंगी हल्की
अमरूद चाट बनाने की विधि
- अमरूद को अच्छे से पानी में धोकर छोटे टुकड़ों में काट लें.
- फिर कटे हुए अमरूद को एक बड़े बाउल में डालें.
- इसके ऊपर से भुना जीरा पाउडर, चाट मसाला, काली मिर्च और नींबू का रस डालें.
- फिर इसमें शहद डालकर अच्छे से मिलाएं. इसके बाद इसको प्लेट में निकालकर कटी हुई धनिया पत्ता से सजाकर सर्व करें.
यह भी पढ़ें: Poha Recipes: सुबह की शुरुआत करें स्वादिष्ट पोहे के साथ, जानिए इसे बनाने की आसान रेसिपी
यह भी पढ़ें: Sabudana Ke Pakode: बेसन नहीं, इस बार बारिश में ट्राई करें साबूदाने के पकौड़े
यह भी पढ़ें: Masala Peanuts: चाय के साथ अब हर शाम होगी मजेदार, मिनटों में बनाएं टेस्टी मसाला मूंगफली