PM Modi in Mizoram : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मिजोरम पहुंचे. यहां उन्होंने बैराबी-सैरांग रेल लाइन का उद्घाटन किया, जो राज्य की राजधानी आइजोल को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ेगी. साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद राज्य के अपने दूसरे दौरे के दौरान मोदी आइजोल से एक राजधानी एक्सप्रेस को हरी झंडी भी दिखाई. साथ ही राजमार्गों, ऊर्जा व खेल बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने से जुड़ीं कई अन्य परियोजनाओं की शुरुआत की.
पीएम मोदी ने जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पहले कुछ राजनीतिक दल सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करते थे. वे सिर्फ वहीं ध्यान देते थे जहां उन्हें ज्यादा वोट और सीटें मिलती थीं. इस वजह से पूरे उत्तर-पूर्व, खासकर मिज़ोरम जैसे राज्य, बहुत पीछे रह गए. लेकिन अब हमारी सोच अलग है. जिन्हें पहले नजरअंदाज किया जाता था, वे आज सबसे आगे हैं. जो पहले हाशिये पर थे, वे अब मुख्यधारा में हैं.
कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास पीएम मोदी ने किया
प्रधानमंत्री ने आइजोल में 9,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. उन्होंने 8,070 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली बैराबी-सैरांग रेल लाइन का उद्घाटन किया, जो मिजोरम की राजधानी को पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ेगी. इस रेल लाइन पर जटिल भूगर्भीय परिस्थितियों में निर्मित 48 सुरंग और 55 प्रमुख पुल हैं. लगभग 51.38 किलोमीटर लंबी बैराबी-सैरांग ब्रॉड-गेज रेल लाइन परियोजना केंद्र की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति का हिस्सा है.
यह भी पढ़ें : PM Modi in Manipur : वेलकम मोदी जी, आज मणिपुर जाएंगे पीएम मोदी
यह आइजोल को असम के सिलचर शहर और देश के बाकी हिस्सों से जोड़ेगी, जिससे मिजोरम भारतीय रेल नेटवर्क के अंतर्गत आ जाएगा. सैरांग (आइजोल)-दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल) राजधानी एक्सप्रेस के अलावा, मोदी ने सैरांग-गुवाहाटी एक्सप्रेस और सैरांग-कोलकाता एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई. सैरांग रेलवे स्टेशन आइजोल से लगभग 22 किलोमीटर दूर स्थित है.