EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अल्लापुझा-धनबाद एक्सप्रेस का रूट बदला, त्योहार में भीड़ संभालेगी रांची-आरा स्पेशल ट्रेन


Indian Railways News: धनबाद से अल्लापुझा के बीच चलने वाली ट्रेन का रूट बदल गया है. वहीं त्योहारों में भीड़ संभालने के लिए रांची-आरा स्पेशल ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है. इतना ही नहीं, धौनी और शिवनारायणपुर स्टेशन पर 6 ट्रेनों का प्रायोगिक ठहराव भी किया जा रहा है. इन दोनों स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव अगले आदेश तक जारी रहेगा. दक्षिण पूर्व रेलवे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

अल्लापुझा-धनबाद एक्सप्रेस इन तारीखों को बदले रूट से चलेगी

उन्होंने बताया है कि दक्षिण रेलवे के अंतर्गत विकास कार्य को लेकर ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा. इस वजह से रांची रेल मंडल से होकर चलने वाली ट्रेन संख्या 13352 अल्लापुझा-धनबाद एक्सप्रेस 14 व 21 सितंबर तथा 12 अक्तूबर को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पोत्तनूर, इरुगूर, सुरतकल होकर चलेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस ट्रेन का कोयम्बत्तूर स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा. साथ ही परिवर्तित मार्ग पर ट्रेन का पोत्तनूर स्टेशन पर ठहराव होगा.

Indian Railways News: त्योहार में भीड़ संभालेगी रांची-आरा स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रांची-आरा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेन संख्या 08640 रांची-आरा स्पेशल 28 सितंबर से दो नवंबर तक प्रत्येक रविवार को रांची से रात 8:45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 9:15 बजे आरा पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 08639 आरा-रांची स्पेशल 29 सितंबर से तीन नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को आरा से सुबह 10:00 बजे चलेगी और उसी दिन रात 8:45 बजे रांची पहुंचेगी. यह ट्रेन मुरी, कोटशिला और बोकारो स्टील सिटी स्टेशनों पर रुकेगी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

धौनी और शिवनारायणपुर स्टेशन पर रुकेंगीं 6 ट्रेनें

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए मालदा टाउन मंडल के धौनी और शिवनारायणपुर स्टेशन पर आधा दर्जन ट्रेनों का अगले आदेश तक प्रायोगिक ठहराव करने का निर्णय लिया है.

गोड्डा-रांची एक्सप्रेस 14 सितंबर से धौनी स्टेशन पर रुकेगी

ट्रेन संख्या 18604 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस का 14 सितंबर से धौनी स्टेशन पर आगमन शाम 4:24 बजे व प्रस्थान शाम 4:26 बजे, ट्रेन संख्या 18186 गोड्डा-टाटानगर एक्सप्रेस (वाया-मुरी) 16 सितंबर से आगमन शाम 4:24 बजे व प्रस्थान शाम 4:26 बजे, ट्रेन संख्या 18603 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस 17 सितंबर से आगमन सुबह 3:27 बजे व प्रस्थान सुबह 3:29 बजे तथा ट्रेन संख्या 18185 टाटानगर-गोड्डा एक्सप्रेस (वाया-मुरी) का 16 सितंबर से धौनी स्टेशन पर आगमन सुबह 3:27 बजे व प्रस्थान सुबह 3:29 बजे होगा.

16 सितंबर से शिवनारायणपुर स्टेशन पर रुकेगी वनांचल एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 13403 रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस का 16 सितंबर से शिवनारायणपुर स्टेशन पर आगमन सुबह 6:55 बजे व प्रस्थान सुबह 6:57 बजे तथा ट्रेन संख्या 13404 भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस का 16 सितंबर से शिवनारायणपुर स्टेशन पर आगमन शाम 7:44 बजे व प्रस्थान शाम 7:46 बजे होगा.

इसे भी पढ़ें

Indian Railways News: झारखंड और बिहार के यात्रियों के लिए खुशखबरी, रांची से इस जगह के लिए शुरू हुई स्पेशल ट्रेन

Indian Railways News: राजधानी एक्सप्रेस का समय बदल गया है, घर से निकलने से पहले चेक करें टाइम

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रांची रेल मंडल की 3 ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ी, कई ट्रेनें रद्द

बढ़ गया ट्रेन का किराया, रांची से चलने वाली इन ट्रेनों का टिकट हुआ महंगा, देखिए लिस्ट