पार्क में काम शुरू होने से जिप को मिलेगा लाखों की राजस्व प्रतिनिधि, मेदिनीनगर चैनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कोयल आजीविका अपैरल पार्क एक बार फिर से सक्रिय होने की दिशा में अग्रसर है. वर्षों से बंद पड़े इस पार्क पर 26 लाख का बिजली बिल बकाया है, जिसके कारण बिजली विभाग ने आपूर्ति बंद कर दी है. इससे उत्पादन कार्य प्रभावित हुआ है. हालांकि, जिला प्रशासन ने इस समस्या के समाधान की दिशा में कदम बढ़ा दिये हैं. मालूम हो कि अपैरल पार्क कोरोना काल से ही बंद पड़ा हुआ है. डीडीसी जावेद हुसैन ने बताया कि बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से बातचीत की गयी है और जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल की जायेगी. साथ ही अपैरल पार्क का रिनोवेशन भी किया जायेगा. क्षतिग्रस्त हिस्सों की मरम्मत के लिए भवन निर्माण विभाग को पत्र लिखा गया है. इस अपैरल पार्क को टेंडर के माध्यम से मोदनिक लाइफस्टाइल प्राइवेट लिमिटेड (डिक्सी) कंपनी को सौंपा गया है. कंपनी ने चैनपुर, पाटन और नीलांबर-पीतांबरपुर स्थित अपैरल पार्क का निरीक्षण किया है. डिक्सी कंपनी के क्वालिटी हेड गोविंद सिंह ने फैक्ट्री का निरीक्षण करते हुए कहा कि उत्पादन के लिए यदि अतिरिक्त मशीनों की आवश्यकता होगी, तो उन्हें लगाया जायेगा. उत्पादन शुरू होने पर कंपनी स्कूल ड्रेस और अंडर गारमेंट तैयार करेगी, जिसे विभिन्न स्कूलों में सप्लाई किया जायेगा. इससे स्थानीय स्तर पर करीब 500 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा, जिनमें अधिकांश महिलाएं होंगी. चैनपुर में 150, पाटन में 44 और लेस्लीगंज में 40 सिलाई मशीनों को फिर से चालू किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post कोयल अपैरल पार्क पर 26 लाख बकाया, कटी बिजली appeared first on Prabhat Khabar.