World Friendship Festival: पीरटांड़ (गिरिडीह)-जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल मधुबन स्थित गुणायतन ट्रस्ट परिसर में शुक्रवार को महावीरायतन फाउंडेशन ने विश्व मैत्री महोत्सव का आयोजन किया. सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने महोत्सव की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन पूरी दुनिया को अहिंसा, शांति और मैत्री का संदेश देगा. अहंकार त्याग कर मानवता के धर्म को स्वीकार करने पर विश्व मैत्री महोत्सव में जोर दिया गया.
विश्व में भाईचारा कायम रखना है उद्देश्य-देवेंद्र ब्रह्म्चारी
फाउंडेशन के संस्थापक देवेंद्र ब्रह्म्चारी ने कहा कि जैन समाज का मुख्य उद्देश्य विश्व में भाईचारा बनाये रखना है. उन्होंने कहा कि रिश्तों में बढ़ती दरार को केवल मैत्री भावना के जरिये ही पाटा जा सकता है. संत आचार्य समता सागर जी महाराज और आचार्य समय सागर जी महाराज ने कहा कि यदि विश्व को शांति की ओर ले जाना है, तो भगवान महावीर की विचारधारा को अपनाना होगा. उन्होंने कहा कि हमें अहंकार त्याग कर मानवता के धर्म को स्वीकार करना चाहिए. भारत सदियों से विश्वगुरु रहा है, जहां विविधता में एकता है.
ये भी पढ़ें: मौत की धमकी देनेवाले को झारखंड के मंत्री ने किया माफ, पिता की गुहार पर पसीजा डॉ इरफान अंसारी का दिल, MBBS पास है आरोपी
सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय गान से हुई. अंत में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें समाज के विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया. इसके आयोजन में अजय गंगवाल, पंकज जैन, अशोक पांड्या, सुनील जैन, बासुदेव वर्मा और सुभाष जैन की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
सुरक्षा व्यवस्था रही कड़ी
बिहार के राज्यपाल के आगमन को देखते हुए मधुबन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. गुरुवार से ही निगरानी व्यवस्था लागू थी. कार्यक्रम स्थल पर वन-वे ट्रैफिक सिस्टम लागू था. डीसी रामनिवास यादव, एसपी डॉ विमल कुमार, एसडीपीओ सुमित प्रसाद, साइबर डीएसपी आबिद खां, समेत कई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Village: झारखंड का एक गांव, जहां बुजुर्गों ने थाम ली है सुरक्षा की कमान, सम्मान से बढ़ा हौसला