Love in Vietnam: बॉलीवुड अक्सर हमें रोमांटिक कहानियां देता है, लेकिन कुछ फिल्में दिल को सिर्फ छूती नहीं बल्कि उसमें बस जाती हैं. राहत शाह काजमी की निर्देशित ‘लव इन वियतनाम’ ऐसी ही एक फिल्म है, जो मोहब्बत, तलाश और यादों को बहुत संवेदनशील तरीके से दर्शकों के सामने लाती है.
कहानी जो दिल को छू जाए
कहानी की शुरुआत हमें बचपन की मासूमियत में ले जाती है. मानव (शांतनु माहेश्वरी) और सिम्मी (अवनीत कौर) का रिश्ता उस मोहल्ले की याद दिलाता है, जहां दोस्ती धीरे-धीरे मोहब्बत में बदल जाती है. लेकिन किस्मत की करवट उन्हें जुदा कर देती है. मानव को अपने ताऊजी (राज बब्बर) के साथ पढ़ाई के लिए वियतनाम जाना पड़ता है. वहां उसकी नजर लिन (कहंगन) की तस्वीर पर पड़ती है और वहीं से कहानी में नया मोड़ आता है. सवाल उठता है—क्या लिन हकीकत है या सिर्फ एक ख्वाब? यही तलाश फिल्म का दिल बन जाती है.
अभिनय की ताकत
शांतनु माहेश्वरी ने मानव को जिस ईमानदारी से जिया है, वह तारीफ के काबिल है. उनके चेहरे के हाव भाव और भावनाओं की बारीकी दर्शक को तुरंत जोड़ देती है. अवनीत कौर ने दूसरे हाफ को संभाला है. उनका सहज और नेचुरल अभिनय दर्शकों को भावुक कर देता है. कहंगन स्क्रीन पर आते ही वियतनाम की आत्मा को जीवंत कर देती हैं. वहीं, फरीदा जी, राज बब्बर और गुलशन ग्रोवर जैसे वरिष्ठ कलाकारों की मौजूदगी ने फिल्म को गहराई दी है.

निर्देशन और लेखन
राहत शाह काजमी का निर्देशन इस फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है. उन्होंने सिर्फ एक तुर्किश नावेल को अडॉप्ट नहीं किया, बल्कि उसे इंडो-वियतनामी रंग देकर एक नया सिनेमाई अनुभव बना दिया. कृतिका रामपाल के साथ उनकी लेखनी इस बात का सबूत है कि जब कहानी को सच्चाई से लिखा जाए, तो वह हर संस्कृति में अपनी जगह बना सकती है.
संगीत और तकनीकी पक्ष
फिल्म का संगीत इसकी आत्मा है. फिल्म में सभी गाने एक से बढ़कर एक हैं.
- जीना नहीं गाना दिल तोड़ देता है.
- पहली नज़र हर दिल का पुराना एहसास जगा देता है.
- आई एम रेडी परफेक्ट शादी का गीत है.
- बड़े दिन हुए एक सुकून भरा रोमांटिक अहसास देता है.

कमाल की है सिनेमेटोग्राफी
सिनेमेटोग्राफी कमाल की है. वियतनाम की झीलें, गलियां और प्राकृतिक नजारे पोस्टकार्ड जैसे लगते हैं. एडिटिंग थोड़ी और बेहतर हो सकती थी, लेकिन म्यूज़िक और विज़ुअल्स उस कमी को छुपा लेते हैं.
क्यों देखें यह फिल्म
- दिल छू लेने वाली कहानी
- भारतीय और वियतनामी संस्कृति का संगम
- शानदार संगीत और सिनेमेटोग्राफी
- सच्चे अभिनय से भरी परफॉर्मेंस

फिल्म में है मोहब्बत, बिछड़न और यादों की गहराई
लव इन वियतनाम सिर्फ एक रोमांटिक फिल्म नहीं है, बल्कि यह उस तलाश की कहानी है जिसमें मोहब्बत, बिछड़न और यादों की गहराई है. यह फिल्म दर्शकों को यह सोचने पर मजबूर करती है कि मोहब्बत का असली मतलब क्या सिर्फ पाना है या फिर छोड़ देना भी उसका हिस्सा है.