Arbi Sabji Recipe: अरबी से कई चीजों को बनाया जाता है. इसके पत्ते और कंद की सब्जी बनाई जाती है. आप इसे बिना लहसुन प्याज के बनाएं. इस सब्जी का स्वाद बहुत बेहतरीन होता है जो आपको जरूर पसंद आएगा.
Arbi Sabji Recipe: अरबी की सब्जी एक ऐसी डिश है जो स्वाद में लाजवाब होती है. इसकी हल्की चिपचिपी बनावट और मसालों का जबरदस्त तड़का इसे बिल्कुल अलग स्वाद देता है. खासकर जब गर्मागर्म रोटियों या पराठों के साथ इस सब्जी को परोसा जाता है तो खाने का मजा और भी बढ़ जाता है. आप इस सब्जी को बिना प्याज लहसुन के बनाएं. तो आइए जानते हैं अरबी की सब्जी की रेसिपी.
अरबी की सब्जी की सामग्री
- अरबी- 2 कप उबाली हुई
- हरी मिर्च- 2
- अदरक- एक चम्मच कद्दूकस किया हुआ
- हल्दी पाउडर- आधा छोटा चम्मच
- लाल मिर्च पाउडर- 1 छोटा चम्मच
- धनिया पाउडर- 1 छोटा चम्मच
- अमचूर पाउडर- आधा छोटा चम्मच
- गरम मसाला- आधा छोटा चम्मच
- तेल- 3 बड़े चम्मच
- हरा धनिया- सजाने के लिए
- नमक- स्वादानुसार
यह भी पढ़ें- Sabudana Recipe Ideas for Breakfast: साबूदाना से दें नाश्ते का नया ट्विस्ट, ट्राई करें ये ब्रेकफास्ट रेसिपी आइडियाज
अरबी की सब्जी की रेसिपी (Arbi Sabji Recipe)
- अरबी की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले आप अरबी को उबालें. सबसे पहले अरबी को धोकर कुकर में 2-3 सीटी आने तक उबाल लें. जब ये ठंडा हो जाए तब आप इसे छीलकर हल्का सा दबाकर चपटी कर लें.
- अब एक कड़ाही में थोड़ा तेल गर्म करें. अरबी को हल्का सुनहरा होने तक सेक लें और अलग निकाल लें.
- अब आप उसी कड़ाही में तेल को गर्म करें. इसमें आप जीरा डालें, फिर अदरक और हरी मिर्च डालकर भूनें.
- इसमें आप हल्दी, धनिया, लाल मिर्च का पाउडर और नमक डालकर अच्छी तरह भुने जब तक ये तेल न छोड़ दे. अब फ्राई की हुई अरबी डालकर मसाले में अच्छी तरह मिला दें.
- इसमें आप गरम मसाला और अमचूर डालकर 2-3 मिनट ढककर धीमी आंच पर पकाएं. इसके ऊपर से हरा धनिया डालकर इसे सर्व करें.
यह भी पढ़ें- Sooji Besan Laddu: फेस्टिव सीजन को बनाएं खास, तैयार करें सूजी-बेसन के लड्डू
यह भी पढ़ें- Masala Moongfali: सफर और स्नैक टाइम के लिए बेस्ट, आसानी से बनाएं मसाला मूंगफली नमकीन