EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अरशद वारसी ने अक्षय कुमार संग शो होस्ट करने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- घरवालों के लिए मुसीबत दोगुनी हो जाएगी


Bigg Boss 19: आगामी वीकेंड का वार अब पहले से भी ज्यादा मनोरंजक होने वाला है. इसकी वजह है ‘जॉली एलएलबी 3’ की टीम का बिग बॉस मंच पर आना. अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला, ये तीनों मिलकर बिग बॉस मंच को एक कचहरी में बदल देंगे.

इस बीच अरशद वारसी ने अक्षय कुमार संग शो होस्ट करने पर बात की. साथ ही अक्षय कुमार ने भी बिग बॉस 19 का मंच संभालने पर काफी कुछ कहा. आइए बताते हैं सबकुछ.

क्या बोले अक्षय कुमार और अरशद वारसी?

बिग बॉस 19 के घर में होस्ट के रूप में कदम रखने को लेकर अपनी उत्सुकता व्यक्त करते हुए अक्षय कुमार ने कहा, “बिग बॉस में आना हमेशा खास लगता है, लेकिन इस बार यह और भी मजेदार होने वाला है क्योंकि मैं शो को होस्ट भी करूंगा. मेरा हमेशा से मानना ​​रहा है कि अनुशासन और एकाग्रता आपको आगे ले जाती है, लेकिन इस तरह के घर में, आपको बुद्धि, हास्य और अराजकता के बीच डटे रहने की क्षमता की भी आवश्यकता होती है.”

वहीं, इतने सालों बाद बिग बॉस 19 में अपनी मस्ती का अंदाज लाने पर, अरशद वारसी ने कहा, “2006 वो साल था जब मैंने बिग बॉस होस्ट किया था और मैं 19 साल बाद अक्षय के साथ शो होस्ट करने जा रहा हूं. यह पुरानी यादें ताजा करने वाला और यादगार अनुभव है. मेरे लिए बिग बॉस का मजा यही है कि हमें कुछ नयापन लाने की जरूरत नहीं पड़ती, घरवाले खुद ही सब कुछ कर लेते हैं. एक पल वे सबसे अच्छे दोस्त होते हैं, अगले ही पल वे तलाक के लिए तैयार हो जाते हैं. मुझे यह अप्रत्याशितता बहुत पसंद है.”

अक्षय के साथ शो होस्ट करने पर अरशद का रिएक्शन

उन्होंने आगे कहा, “मुझे यह हंगामा देखने में मजा आता है, लेकिन इस बार 19 साल बाद अक्षय के साथ होस्ट बनकर, मुझे लगता है कि हम इसका और भी ज्यादा आनंद लेंगे. उनका सीधा-सादा होना और मेरा मजाक उड़ाने का अपना तरीका है. साथ मिलकर, घरवालों के लिए मुसीबत दोगुनी हो जाएगी, क्योंकि जब हम साथ आते हैं, तो चीजें कभी भी ज्यादा गंभीर नहीं रह पातीं.”

यह भी पढ़े: Baaghi 4 Box Office Records: ‘बागी 4’ ने फिर बड़ा रिकॉर्ड किया नाम, टाइगर श्रॉफ के बाद संजय दत्त की सुपरहिट फिल्मों को छोड़ा पीछे