EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Skoda kylaq पर बंपर डिस्काउंट, 1.19 लाख तक की छूट, खरीदने के पहले जान लें माइलेज और फीचर्स


Skoda Kylaq: त्योहारों का सीजन कार कंपनियों के लिए खास होता है और इस बार स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी सबसे लोकप्रिय SUV Skoda Kylaq पर जबरदस्त ऑफर का ऐलान किया है। GST 2.0 लागू होने के बाद कंपनी ने काइलैक के सभी वेरिएंट्स पर कीमतों में कटौती कर दी है। अब कस्टमर्स इस SUV को पहले से कहीं कम दाम में खरीद सकते हैं।

कीमत में 1.19 लाख रुपये तक कम

नई टैक्स दरों का सीधा असर स्कोडा काइलैक की कीमत पर पड़ा है। पहले इस गाड़ी पर 29% टैक्स (28% GST + 1% उपकर) लगता था, जिसे घटाकर अब 18% GST कर दिया गया है। इसके चलते काइलैक के अलग-अलग वेरिएंट्स की एक्स-शोरूम कीमतों में 70,000 रुपये से लेकर 1.19 लाख रुपये तक की बचत हो रही है। यानी खरीदारों को अब यह SUV पहले से ज्यादा किफायती दाम में मिलेगी।

—विज्ञापन—

स्कोडा काइलैक: वेरिएंट वाइस कीमतें

वेरिएंट पुरानी कीमत GST 2.0 के बाद नई कीमत अंतर
Classic 8.25 लाख 7.55 लाख 70,000
Signature 9.85 लाख 9 लाख 85,000
Signature Plus 11.3 लाख 10.34 लाख 96,000
Prestige 12.94 लाख 11.84 लाख 1.1 लाख
Signature 10.95 लाख 10 लाख 95,000
Signature Plus 12.4 लाख 11.34 लाख 1.06 लाख
Prestige 13.99 लाख 12.8 लाख 1.19 लाख

दमदार डिजाइन और स्टाइल

स्कोडा काइलैक कंपनी की सबसे छोटी SUV है लेकिन इसका डिज़ाइन बेहद मॉडर्न और प्रैक्टिकल है। इसमें स्कोडा की Modern-Solid डिजाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें स्प्लिट हेडलैम्प्स, बॉक्सी प्रोफाइल और शॉर्ट ओवरहैंग्स दिए गए हैं। कंपनी का सिग्नेचर बटरफ्लाई ग्रिल नए अंदाज में नजर आता है। टॉप वेरिएंट्स में 17-इंच एलॉय व्हील्स मिलते हैं, जबकि LED DRLs और हेडलैम्प्स सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

—विज्ञापन—

फीचर्स से भरपूर इंटीरियर

काइलैक के केबिन में आधुनिक तकनीक और आराम दोनों का ध्यान रखा गया है। टॉप वेरिएंट्स में 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल क्लस्टर मिलता है, जो वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करता है। वहीं बेस मॉडल्स में 5-इंच स्क्रीन और सेमी-डिजिटल क्लस्टर दिए गए हैं।

फ्रंट सीट्स के लिए छह-तरफा इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट और वेंटिलेशन का विकल्प है। सीट्स में क्लासिक, सिग्नेचर और सिग्नेचर+ वेरिएंट्स के लिए अलग-अलग फैब्रिक अपहोल्स्ट्री मिलती है, जबकि टॉप वेरिएंट Prestige में लेदर सीट्स दी गई हैं। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक सनरूफ भी खास अट्रैक्शन है।

सेफ्टी और टेस्टिंग

कंपनी का दावा है कि नई काइलैक को भारतीय सड़कों पर 8 लाख किलोमीटर तक टेस्ट किया गया है। इसमें 25 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें छह एयरबैग्स, मल्टी-कॉलिजन ब्रेक, रोलओवर प्रोटेक्शन, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक, ABS विद EBD और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल शामिल हैं।

इंजन और परफॉर्मेंस

स्कोडा काइलैक को 1.0 लीटर, तीन-सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन से पावर मिलता है। यही इंजन कंपनी की अन्य गाड़ियां जैसे कुशाक और स्लाविया में भी दिया गया है। हालांकि, काइलैक में अभी 1.5 लीटर TSI पेट्रोल इंजन का विकल्प नहीं मिलेगा।

Skoda Kylaq अब पहले से ज्यादा किफायती, फीचर-रिच और सुरक्षित SUV बन गई है। अगर आप इस फेस्टिव सीजन में एक नई SUV खरीदने का मन बना रहे हैं, तो काइलैक आपके लिए एक बेस्ट विकल्प हो सकती है।

ये भी पढ़ें-Mahindra XUV700 की कीमत 1.43 लाख तक घटी; Bolero, Scorpio भी हुई सस्ती, देखें प्राइज लिस्ट