EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Mahindra XUV700 की कीमत 1.43 लाख तक घटी; Bolero, Scorpio भी हुई सस्ती, देखें प्राइज लिस्ट


Mahindra XUV700 Price Drop: SUV खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है। सरकार के नए GST ढांचे का सीधा फायदा अब गाड़ियों की कीमतों में दिखने लगा है। Mahindra ने अपने पॉपुलर मॉडल XUV700 की कीमतों में बड़ी कटौती की है, जिससे ग्राहकों को लाखों रुपये तक की बचत होगी।

XUV700 पर भारी बचत

Mahindra की XUV700 अब पहले से काफी सस्ती हो गई है। GST दर 48% से घटकर 40% हो जाने के बाद खरीदारों को 88,900 रुपये से लेकर 1.43 लाख रुपये तक की बचत मिलेगी। यह बदलाव सभी वैरिएंट्स पर लागू होगा।

—विज्ञापन—

Mahindra XUV700 GST प्राइज: ट्रिम वाइज बेनिफिट

वेरिएंट पहले GST + Cess नई GST रेट कस्टमर बेनिफिट
MX 48% 40% 88900 रुपये
AX3 48% 40% 1,06,500 रुपये
AX5 S 48% 40% 1,10,200 रुपये
AX5 48% 40% 1,18,300 रुपये
AX7 48% 40% 1,31,900 रुपये
AX7 L 48% 40% 1,43,000 रुपये

SUV पर नए टैक्स नियम

SUV सेगमेंट हमेशा से टैक्स के मामले में सबसे महंगा रहा है। 4 मीटर से बड़ी लंबाई और 1,500cc से ज्यादा इंजन वाली गाड़ियां पहले 28% GST + 20% सेस यानी कुल 48% टैक्स में आती थीं। लेकिन अब GST 2.0 के तहत यह टैक्स घटकर 40% फ्लैट हो गया है। इसका असर पूरे SUV मार्केट पर साफ दिखेगा।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें -iPhone 17 Pro Max की कीमत में खरीद सकते हैं ये बाइक्स!

Mahindra की बाकी गाड़ियों पर भी फायदा

XUV700 ही नहीं, Mahindra ने अपनी बाकी गाड़ियों पर भी कीमतें घटाई हैं।

  • Bolero और Bolero Neo- कीमत में 1.27 लाख रुपये तक की कमी
  • XUV3XO- पेट्रोल मॉडल 1.40 लाख रुपये और डीजल मॉडल 1.56 लाख रुपये सस्ते
  • Thar- 2WD डीजल 1.35 लाख रुपये सस्ता, 4WD डीजल 1.01 लाख रुपये सस्ता, और Thar Roxx में 1.33 लाख रुपये तक की कटौती
  • Scorpio Classic- कीमत 1.01 लाख रुपये कम
  • Scorpio-N- 1.45 लाख रुपये तक सस्ता

क्स्टमर्स और मार्केट पर असर

इस कटौती से ग्राहकों को गाड़ियों के दाम कम होने का फायदा मिलेगा, वहीं Mahindra की SUV रेंज और भी आकर्षक बन गई है। खासकर XUV700 जैसी हाई-डिमांड गाड़ी पर कीमत घटने से कंपनी की बिक्री और कॉन्पिटिशन दोनों पर सकारात्मक असर पड़ेगा।

GST 2.0 के आने से Mahindra की SUVs अब और किफायती हो गई हैं। XUV700 जैसी प्रीमियम गाड़ियों पर लाखों रुपये तक की बचत होने वाली है।

ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक मार्केट में अब VinFast VF7 VS Tata Harrier ev, कौन सी SUV ज्यादा दमदार?