EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पूरे प्रदेश में आज बारिश का यलो अलर्ट, 2 दिन आसमान से गिरेगी आफत..


Aaj Bihar Ka Mausam: बिहार में मानसून ने फिर से जोर पकड़ लिया है. मौसम विभाग ने पूरे राज्य में 18 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. कई जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है.

वहीं गंगा, गंडक और कमला जैसी नदियां खतरे के निशान पर बह रही हैं. लगातार बारिश और नदियों में छोड़े गए पानी से निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.

बिहार में मौसम की चौतरफा मार

बिहार में अब मौसम की चौतरफा मार देखने को मिल रही है. एक तरफ भीषण बारिश और गरज-चमक ने लोगों को डरा रखा है. वहीं, दूसरी तरफ बाढ़ भी लोगों का सबकुछ बहा ले जाने को उतारू है. गुरुवार को तो पटना, आरा, समस्तीपुर, सारण, बक्सर, बेतिया सहित दर्जनों जिलों में मूसलाधार बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश गया जी में 41.6 मिमी रिकॉर्ड किया गया.

पटना स्थित आईएमडी ने साफ चेताया है कि आज और कल घर से निकलते समय मौसम का मिजाज देख कर ही निकलें. इन दो दिनों में बिहार के कई जिलों में भीषण बारिश होने की संभावना है. साथ ही ठनका गिरने की संभावना भी बहुत अधिक है. इसीलिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

आज इन जिलों में होगी भारी बारिश

आज यानी शुक्रवार को पूरे बिहार में बारिश होने की संभावना है लेकिन सबसे अधिक संभावना उत्तर बिहार के सभी जिलों में है. सीतामढ़ी और किशनगंज में तो अति भारी बारिश जबकि पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर और अररिया में भारी बारिश होगी. इन सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

इसके अलावा पटना सहित दक्षिण बिहार के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. दिन में एक या दो स्पेल बारिश हो सकती है. कोई खास चेतावनी जारी नहीं है.

कल इन जिलों के लिए आफत

कल यानि शनिवार को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सुपौल और अररिया में भारी बारिश जबकि किशनगंज में अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है. इसके अलावा शेष जिलों में हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है. धूप से राहत मिलेगी.
रविवार को तो पूरे बिहार में मूसलाधार बारिश का आसार है. यह सिलसिला 17 सितम्बर तक जारी रहने का पूर्वानुमान है.

उत्तर और दक्षिण बिहार का हाल

उत्तर बिहार में हालात ज्यादा गंभीर बताए जा रहे हैं. सीतामढ़ी और किशनगंज में अति भारी बारिश का पूर्वानुमान है, जबकि पश्चिम और पूर्वी चंपारण, शिवहर और अररिया में भीषण बारिश होगी. इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी है. दूसरी ओर पटना और दक्षिण बिहार के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

आसमान में घने बादल छाए रहेंगे और दिन में एक-दो दफा बारिश होगी. राजधानी पटना का तापमान भी गिरने लगा है. अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

नदियों का जलस्तर डरा रहा है

गंडक बराज से एक लाख 23 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिससे बगहा और आसपास के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. बेगूसराय में गंगा नदी सड़क पर बहने लगी है.

नेपाल के पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश से कमला नदी भी उफान पर है. इस वजह से राज्य में बाढ़ का खतरा और बढ़ गया है.

Also read: Bihar Election 2025: नीतीश के मंत्री का तेजस्वी पर हमला, बोले- अब विपक्ष के नेता कहलाने लायक भी नहीं रहेंगे…