TRP Report Week 35: टीआरपी रिपोर्ट का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस वीक जिस शो ने बाजी मारी है, वह कोई और नहीं बल्कि रूपाली गांगुली का सीरियल अनुपमा है. वहीं स्मृति ईरानी के क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 को तगड़ा झटका लगा है. इसकी रेटिंग गिर गई है. आइये जानते हैं टॉप 10 में किसने जगह बनाई.
अनुपमा
अद्रिजा रॉय, रूपाली गांगुली और शिवम खजूरिया स्टारर अनुपमा हर हफ्ते की तरह इस वीक भी टॉप 1 में अपनी जगह बनाए हुए है. इस बार इसकी रेटिंग 2.2 है. लेटेस्ट एपिसोड में बड़ा ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां अनुपमा ने राही को ताल से ताल डांस प्रतियोगिता में हरा दिया. हालांकि अब उसकी आंखों की रोशनी चली जाएगी.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
पिछले हफ्ते पिछड़ने के बाद, लंबे समय से पसंदीदा शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने वापसी करते हुए टीआरपी चार्ट पर दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. 2.0 रेटिंग के साथ, इस शो ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ को पीछे छोड़ दिया.
ये रिश्ता क्या कहलाता है
समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित की ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने इस हफ्ते तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई है. इस वीक इसे 1.9 रेटिंग मिली है.
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2
स्मृति ईरानी का शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 पिछले वीक में दूसरे नंबर पर था. हालांकि इस वीक यह गिरकर चौथे नंबर पर आ गई है. इसे 1.8 रेटिंग मिली है.
तुम से तुम तक
निहारिका चौकसे और शरद केलकर स्टारर ‘तुम से तुम तक’ ने एक बार फिर टॉप 5 की दौड़ में जगह बना ली है और कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा के ‘उड़ने की आशा’ को पछाड़ दिया. इस शो को इस वीक 1.7 रेटिंग मिली है.
इन शोज की क्या रही स्थिति
‘उड़ने की आशा’ और ‘मंगल लक्ष्मी-लक्ष्मी का सफर’ की रेटिंग में इस हफ्ते भारी गिरावट आई है. ‘उड़ने की आशा’ को पिछले हफ्ते 1.8 रेटिंग मिले थे और इस हफ्ते 1.6 अंक मिले हैं. वहीं, ‘मंगल लक्ष्मी-लक्ष्मी का सफर’ को इस हफ्ते भी 1.2 रेटिंग मिले हैं, यह शो 14वें स्थान से गिरकर 12वें स्थान पर आ गया. अरिजीत तनेजा और रिया शर्मा स्टारर ‘झनक’ की रेटिंग में भी भारी गिरावट आई है और यह शो इस वीक 15वें स्थान पर आ गया है. अदनान खान और आयशा सिंह के ‘मन्नत’ की रेटिंग में बढ़ोतरी हुई है और यह पिछले हफ्ते के 19वें स्थान से उछलकर 16वें स्थान पर आ गया है.
यह भी पढ़ें- Friday OTT Releases: इस शुक्रवार एंटरटेनमेंट ही एंटरटेनमेंट, रिलीज हुई ये धमाकेदार फिल्में-वेब सीरीज, मिस न करें लिस्ट