EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

भाग 1′ में मंथरा की भूमिका निभाएंगी शीबा चड्ढा, बोलीं- पैमाने ने मुझे चौंका दिया


Ramayana: 2026 की सबसे मच अवेटेड फिल्मों में से एक, रामायण: भाग 1, दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा में है. नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम और साईं पल्लवी देवी सीता की भूमिका निभा रही हैं. भव्य स्टारकास्ट से सजी इस पौराणिक गाथा में अब अभिनेत्री शीबा चड्ढा भी शामिल हो गई हैं, जो मंथरा का किरदार निभा रही हैं. अब उन्होंने फिल्म में काम करने को लेकर बात की.

शीबा चड्ढा का ‘रामायण’ को लेकर अनुभव

मिड-डे से बातचीत में शीबा ने बताया, “हर जगह हर कोई मुझसे रामायण के बारे में पूछ रहा है. जब मैं इसकी शूटिंग कर रही थी, तो मुझे नहीं पता था कि यह प्रोजेक्ट इतना महत्वाकांक्षी है! मेरा रोल छोटा है, लेकिन फिल्म में काम करना मजेदार रहा. मैंने ज्यादातर लारा दत्ता के साथ काम किया है.”

उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि इस प्रोजेक्ट का पैमाना उन्हें हैरान कर गया और भले ही उनकी भूमिका बड़ी न हो, लेकिन यह अनुभव उनके लिए बेहद खास और यादगार बन गया.

फिल्म का भव्य पैमाना

निर्माता नमित मल्होत्रा ने हाल ही में बताया कि “रामायण: भाग 1” का निर्माण पूरी तरह से उनकी टीम ने खुद फंड किया है. उनका कहना है, “छह-सात साल पहले, जब हमने इसे शुरू किया था, तो लोगों को लगा था कि मैं पागल हूं. कोई भी भारतीय फिल्म इतने बड़े बजट तक नहीं पहुंची थी.”

दर्शकों की उत्सुकता

4 जुलाई को फिल्म की पहली झलक सामने आई थी, जिसे दुनिया भर से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. रणबीर कपूर और साईं पल्लवी के अलावा फिल्म में लारा दत्ता, रवीना टंडन और कई अन्य सितारे भी शामिल हैं.

यह भी पढ़े: Param Sundari Box Office Records: परम सुंदरी ने बनाया एक और रिकॉर्ड, सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म को पछाड़ा बनी 5वीं सबसे कमाऊ