Nepal Protest: अररिया. Gen Z प्रोटेस्ट के बाद नेपाल में हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. कुआड़ी से सटा भारत-नेपाल सीमा का मायागंज में पूरी तरह सन्नाटा पसर गया है. वहीं पर अवस्थित कस्टम कार्यालय से कर्मी फरार हैं, जबकि नेपाल सीमा पर मायागंज में मौजूद सीमा चौकी पर भी पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है. कोई भी जवान या पुलिस बल वहां मौजूद नहीं है. नेपाल सीमा पर सुरक्षा बलों के कैंप छोड़ कर चले जाने के बाद सीमावर्ती क्षेत्र में रह रहें लोगों में दहशत का माहौल है.
एसएसबी ने चुस्त की तैनाती
जब प्रभात खबर की टीम भारत से सटे मायागंज चौकी पर पहुंची तो पाया कि नेपाल की सीमा की सुरक्षा भगवान भरोसे है. नेपाल सीमा पर तस्करी तो दूर नेपाल से उपद्रवी तत्वों को सीमा पर उपद्रव मचाने से रोकने वाला कोई भी प्रशासनिक तंत्र मौजूद हीं नहीं है. ऐसे हालत में नेपाल सीमा पर एसएसबी के जवानों ने सख्ती के साथ सुरक्षा भी बढ़ा दी है. सीमा को पूरी तरह से सील कर दोनों देशों के आवाजाही को पूरी तरह रोक लगा दी गयी है.
…तो डर कर घरों से भाग गये ग्रामीण
सीमावर्ती क्षेत्र में नेपाल में रह रहें लोग वैसे तो कुछ बोलने से गुरेज कर रहे हैं, लेकिन सीमा पर रह रही सरीता पासवान ने बताया कि वे रात भर सोयी नहीं हैं, सुबह पता चला कि आंदोलनकारी ललिया तक पहुंच गये हैं, तो हम लोग घरों को छोड़ कर भाग गये. हम लोगों को बचाने वाला कोई नहीं है. ना हीं नेपाल का कोई नेता नजर आता है, ना हीं कोई पुलिस वाला या कोई नेपाल सैना का जवान. हम लोग पूरी तरह से डर कर रहे हैं, हम लोग अंदर नेपाल भी नहीं जा सकते हैं, ना हीं एसएसबी अब हम भारत में ही प्रवेश करने दे रहा है.
चेहरे पर दिख रहा डर के भाव
युवा राजानंद पासवान के भी चेहरे पर डर के भाव स्पष्ट नजर आ रहे थे. कोई तस्वीर भी लेने से गुरेज कर रहा था. उन लोगों की मानें तो वे नेपाल में भी जाकर राशन नहीं ले सकते हैं व उन्हें भारत भी जाने नहीं दिया जा रहा है, ऐसे में अगर राशन समाप्त हो जायेगा तो हम क्या खायेंगे, इसका भी पता नहीं है, वे जल्द से जल्द नेपाल में शांति व्यवस्था बनाये रखने की मांग भी कर रहे थे.
Also Read: Bihar News: कृषि नहीं अब टेक्सटाइल और लेदर उद्योग से जाना जायेगा बिहार, सरकार ने भी खोला रियायतों का पिटारा