EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

11 सितंबर को झारखंड के दक्षिण-पूर्वी भाग में भारी वर्षा की संभावना, आईएमडी का येलो अलर्ट


Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में 11 सितंबर को दक्षिण-पूर्वी भाग में भारी वर्षा होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने येलो अलर्ट जारी कर यह जानकारी दी है. कहा है कि गुरुवार को पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. कुछ जगहों पर गर्जन के साथ आंधी भी चलेगी. आंधी की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है.

2 दिन में अधिकतम तापमान में 4 डिग्री तक आयेगी गिरावट

मौसम विभाग ने बताया है कि कुछ जगहों पर वज्रपात होने की भी संभावना है. राज्य में अगले 2 दिन के दौरान उच्चतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेंटीग्रेड तक की गिरावट आ सकती है. इसके बाद अगले 2 दिन में इसमें किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. मौसम पूर्वानुमान में मौसम केंद्र रांची ने कहा है कि राज्य में अनेक स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है.

झारखंड में 24 घंटे के दौरान सामान्य रहा मानसून

पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में मानसून सामान्य रहा. इस दौरान राज्य में कुछ जगहों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हुई. सबसे अधिक 86 मिलीमीटर वर्षा धनबाद के पुटकी डीवीसी में हुई. इस दौरान सबसे अधिक उच्चतम तापमान 35.6 डिग्री सेंटीग्रेड चाईबासा में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री सेंटीग्रेड लातेहार में दर्ज किया गया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

झारखंड में 3.5 मिलीमीटर बरसा मानसून

झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान 3.5 मिलीमीटर वर्षा हुई, जो इस दिन होने वाली सामान्य वर्षा 8.4 मिलीमीटर से 58 फीसदी कम है. समूचे राज्य में अब तक सामान्य से 19 फीसदी वर्षा हो चुकी है. अब तक राज्य में 1053.7 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षापात 882.2 मिलीमीटर से 19 प्रतिशत अधिक है.

24 घंटे में कहां-कितनी बारिश हुई

जगह का नाम वर्षापात
पुटकी डीवीसी 86.0 मिलीमीटर
जामताड़ा 82.4 मिलीमीटर
धनबाद 67.2 मिलीमीटर
पुटकी 53.6 मिलीमीटर
तेनुघाट 48.0 मिलीमीटर
कोडरमाडीवीसी 35.5 मिलीमीटर
पद्मा डीवीसी 28.8 मिलीमीटर
बोकारो थर्मल 26.4 मिलीमीटर
चंदनकियारी 26.0 मिलीमीटर
नौडीहा बाजार 24.0 मिलीमीटर
रामगढ़ (बीडीओ) 22.4 मिलीमीटर
राजधनवार 21.6 मिलीमीटर
बरियातू 19.0 मिलीमीटर
तिलैया डीवीसी 18.2 मिलीमीटर
जामताड़ा 15.0 मिलीमीटर
रामगढ़ 14.2 मिलीमीटर
तिलैया 14.0 मिलीमीटर
बोकारो केवीके 14.0 मिलीमीटर
स्रोत : मौसम केंद्र रांची

इसे भी पढ़ें

रांची समेत 9 जिलों में अगले 3 घंटे में होगी गरज के साथ बारिश, वज्रपात की भी आशंका, येलो अलर्ट जारी

रांची, गुमला समेत 5 जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, जानें क्या होगा असर

चक्रवाती टर्फ का असर: आज से बदलेगा झारखंड का मौसम, वज्रपात के साथ बारिश की संभावना

झारखंड में आंधी-तूफान और गरज के साथ वर्षा-वज्रपात की चेतावनी, 30-40 किमी की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं