सिमडेगा. संगठन सृजन अभियान के तहत बुधवार को कांग्रेस के जिला कार्यालय में एआइसीसी एचएस लक्की की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष पद के लिए कार्यकर्ताओं के साथ रायशुमारी की गयी. मौके पर एचएस लक्की ने कहा कि कुशल संगठनकर्ता को ही जिलाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी जायेगी. केंद्रीय नेतृत्व इसको लेकर काफी गंभीर है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक डॉ जयप्रकाश व डॉ अजय शाहदेव भी रायशुमारी में शामिल थे. श्री लक्की ने कहा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संगठन सृजन 2025 अभियान के तहत पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता को नयी जिम्मेवारी सौंपने के लिए संगठन में व्यापक फेरबदल का निर्णय लिया है. वर्तमान में यहां जिलाध्यक्ष के पद पर डेविड तिर्की कार्य कर रहे हैं. संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत अब तक यहां जिलाध्यक्ष के चुनाव को लेकर 19 उम्मीदवारों की ओर से आवेदन दिया गया है. रायशुमारी से आये सुझावों को प्राथमिकता देकर इसकी रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को भेजी जायेगी. जिलाध्यक्ष चुनाव को पारदर्शी व कार्यकर्ता आधारित बनाने पर जोर दिया जा रहा है. डॉ जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान सांगठनिक लोकतंत्र की मिसाल पेश कर रहा है. बगैर निजी स्वार्थ और बगैर किसी द्वेष के जिलाध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया निरंतर आगे बढ़ रही है. डॉ अजय शाहदेव ने कहा कि हम सभी का लक्ष्य देश के लोकप्रिय नेता राहुल गांधी की आवाज को बुलंद करना व जनमुद्दों पर जारी संघर्ष को और तेज करना है. बैठक में जिप सदस्य जोसिमा खाखा, महिला जिलाध्यक्ष सीमा सीता एक्का एवं सभी प्रखंड समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post जिलाध्यक्ष पद के लिए 19 कार्यकर्ताओं ने पेश की है दावेदारी : एचएस लक्की appeared first on Prabhat Khabar.