CSP Bank Robbery: सीएसपी बैंक लूट मामले में पलामू पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से दो हथियार, दो जिंदा गोलियां और चार वॉकी-टॉकी बरामद किया है. एसपी रीष्मा रमेशन ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने एक्शन लिया और रंजन उरांव, मंजीत कुमार, विकेश कुमार उर्फ विकास कुमार एवं छोटू कुमार उर्फ सागर राज को गिरफ्तार कर लिया.