mannu kya karegga movie: फिल्म मन्नू क्या करेगा जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म का चेहरा अभिनेता व्योम यादव हैं, जो वेब सीरीज गर्मी में नजर आ चुके हैं. उनकी इस फिल्म और करियर पर उर्मिला कोरी की हुई बातचीत
मन्नू क्या करेगा कि रिलीज को गिनती के दिन बचे हैं, क्या फीलिंग है ?
मैं बहुत एक्साइटेड हूं. चीजें जितनी पास आ रही है. एक अलग ही ख़ुशी हो रही है. पहले दस लोगों को पता था कि हमने क्या किया है. फिर हज़ार फिर लाख अब करोड़ लोगों को मालूम पड़ेगा कि हमने क्या किया है.कैसा किया है तो मैं बहुत ज्यादा उत्साहित हूं
यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है,अपने किरदार के लिए आपको क्या कुछ होमवर्क भी करना पड़ा ?
इस फिल्म में मैं अपनी उम्र का किरदार निभा रहा हूं. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है इसलिए लोगों को लगता है कि यह आसान होता है.मुझे लगता है कि रोमांटिक कॉमेडी में परफॉर्म करना और मुश्किल हो जाता है. आप गुस्सा नकली दिखा सकते हो लेकिन प्यार आपको परदे पर प्योर दिखाना पड़ता है. रोमांटिक फिल्म में सिर्फ आपका परफॉरमेंस नहीं बल्कि एक्ट्रेस के साथ केमिस्ट्री भी अहम होती है.केमिस्ट्री पर भी मुझे और एक्ट्रेस साची को काम करना पड़ा. हमने कई महीने पहले से अपनी लाइन्स पर काम करना शुरू कर दिया था. स्क्रिप्ट्स भी साथ में मिलकर कई कई घंटों तक पढ़ते थे.
आपकी वेब सीरीज गर्मी ओटीटी पर रिलीज हुई थी, थिएटर रिलीज पर प्रेशर बढ़ जाता है ?
एक लाइन है फार्च्यून फेवर द बोल्ड. अपने देखा होगा कि जितने भी स्टारकिड है. उनका पहला लांच ओटीटी पर होता है.ओटीटी का मतलब चिल. एक बन्दे ने भी देखो तो हम लिख देते हैं कि बेस्ट वेब सीरीज है,लेकिन थिएटर में फिल्म रिलीज होने का मतलब सबकुछ सामने आना. जैसे इलेक्शन में होता है. हमारी फिल्म थिएटर में लाना इससे जुड़े लोगों की हिम्मत को दर्शाता है. वैसे हमने एक अच्छी फिल्म बनायीं है इसलिए मुझे यकीन है कि हमारी फिल्म लोगों को पसंद आएगी.
सैयारा ने रोमांटिक फिल्मों को नयी उम्मीद दी है क्या आपको लगता है कि इसका फायदा मन्नू क्या करेगा को भी मिलेगा ?
हमारे आसपास एक्शन फिल्म ही रिलीज हुई है. दर्शक हमेशा कुछ फ्रेश देखना चाहता है तो हमारी फिल्म का रोमांटिक कॉमेडी होना उसके लिए फायदेमंद तो है. हां मैं सैयारा का भी शुक्रगुजार हूँ. वो भी न्यूकमर की ही फिल्म थी. सैयारा अगर कोई बड़ा स्टार करता तो फिल्म नहीं चलती थी. सैयारा में फ्रेश फेश था इसलिए फिल्म चली. हमारी फिल्म भी रोमांटिक के साथ फ्रेश फेश वाली है.
आउटसाइडर होने का सबसे बड़ा नुकसान और फायदा क्या है ?
मैं दिल्ली से आया हूँ. घर , परिवार ही नहीं बल्कि दोस्तों को भी छोड़ा है. सबकुछ छोड़कर हमें एक नए सेटअप में नए लोगों के साथ रहना पड़ता है. यह सबसे बड़ा नुकसान है. अगर फायदे की बात करें तो यही हमारा सबसे बड़ा फायदा भी है.ऐसे में मुंबई में रहते हुए जो आपका एक करैक्टर डेवेलोप होता है। वो आपको ऐसा बना देता है कि कोई भी संघर्ष आपको तोड़ नहीं सकता है.जो लोग बिना इससे गुजरे अगर सफलता को पा भी लेते हैं तो वह सफलता बस कुछ समय के लिए ही होती है तो यह हमें बहुत मजबूत बनाती है. मुझे भी इसने बनाया है. सात साल हो गए हैं. कई बार ख्याल आता है कि क्या सही कर रहा हूं लेकिन इंडस्ट्री छोड़ने का ख्याल नहीं आता है क्योंकि संघर्ष ने मजबूत बना दिया है.
एक्टिंग में आपके आदर्श कौन रहे हैं ?
मैं बहुत ही लालची किस्म का हूं. मुझे बहुत सारे एक्टर का बहुत कुछ अच्छा लगता है लेकिन अगर फिर भी दो चार नाम लेने होंगे तो मैं कहूंगा कि मुझे शाहरुख़ खान का स्टारडम , इरफ़ान साहब की एक्टिंग और जग्गू दादा का ऑरा चाहिए. ये मुझे बहुत प्रभावित करते हैं.