World Youth Festival Assembly 2025: झारखंड के देवघर की कृतिका सुमन ने ग्रामीण परिवेश से निकलकर वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बनायी है. रूस के निजनी नोवगर्थ शहर में आयोजित हो रहे वर्ल्ड यूथ फेस्टिवल एसेंबली 2025 के लिए इनका चयन किया गया है. इस महोत्सव में दुनियाभर से लगभग दस हजार प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. कृतिका सुमन को हाल ही में प्रभात खबर द्वारा “अपराजिता सम्मान 2025” से सम्मानित किया गया था.