EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अक्षय कुमार-अरशद वारसी की कोर्टरूम की लड़ाई होगी सुपरहिट, नेटिजन्स ने दिया ऐसा रिएक्शन



Jolly LLB 3 Trailer X Review: जॉली एलएलबी 3 की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब मेकर्स ने फाइनली कोर्टरूम ड्रामा का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है. अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर यह तीसरी फिल्म एक किसान वर्सेज राजनेता के रोमांचक मामले पर केंद्रित है. इसमें समय समय पर जबरदस्त कॉमेडी भी है, जो हंसने पर मजबूर कर देता है. आइये जानते हैं दर्शकों ने ट्रेलर को कैसा रिव्यू दिया.

जॉली एलएलबी 3 के ट्रेलर को नेटिजन्स ने कैसा दिया रिएक्शन

जॉली एलएलबी 3 के ट्रेलर को देखकर फिल्म क्रिटिक्स सुमित कडेल ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ”#JollyLLB3 का ट्रेलर लाजवाब है! #AkshayKumar और #ArshadWarsi के बीच की दोस्ती बेहद मनोरंजक लग रही है… इस बार कहानी और भी ज्यादा जबरदस्त लग रही है, जिससे कोर्टरूम की लड़ाई बेहतरीन होगी. यह एक सुपरहिट फिल्म लगती है.” एक यूजर ने लिखा, ”जॉलीएलएलबी3 का ट्रेलर दमदार लग रहा है! ड्रामा, इमोशन और कॉमेडी का जबरदस्त मिश्रण, अरशद-अक्षय की केमिस्ट्री लाजवाब लग रही है… अब देखना यह है कि स्क्रीनप्ले कितना दमदार है.”

एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”सच कहूं तो जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर शानदार है… अक्षय और अरशद की केमिस्ट्री बहुत पसंद आई, फिल्म के लिए बहुत उत्साहित हूं.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”#JollyLLB3 ट्रेलर पसंद आया.. मजबूत सब्जेक्ट + अक्षय, अरशद & सौरभ शुक्ला फुल ऑन, ह्यूमर-इमोशन्स जमते दिख रहे हैं.”

जॉली एलएलबी 3 का धमाकेदार ट्रेलर आउट

तीन मिनट के ट्रेलर में दोनों जॉली अपने अनोखे सिद्धांतों और खामियों का इस्तेमाल करते हुए कानूनी कार्यवाही से निपटते हुए दिखाई देते हैं. अक्षय कुमार और अरशद वारसी के बीच एक मुकाबला दिखाया गया है, जहां दोनों वकील केस जीतने के लिए आपस में भिड़ते हैं. ट्रेलर में कॉमेडी तो है ही, साथ ही यह एक मनोरंजक कानूनी ड्रामा की ओर भी इशारा करता है.

यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 Trailer: जज त्रिपाठी तो गए, जॉली मिश्रा और जॉली त्यागी के झगड़े से कोर्टरूम में आया तूफान, ट्रेलर देख हंसी रोकना हुआ मुश्किल