EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

गणपति उत्सव में गूंजा दयाबेन का नाम, जेठालाल बोले- दया को अहमदाबाद से वापस ला सकते हैं


Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सोनी सब का पॉपुलर शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” हमेशा से अपनी हल्की-फुल्की कॉमेडी और परिवारिक माहौल के लिए दर्शकों का पसंदीदा रहा है. शो में इस समय गणपति उत्सव का जश्न चल रहा है. टप्पू सेना ने शानदार डेकोरेशन की है, वहीं गोकुलधाम में नई फैमिली के आने से सोसायटी का माहौल और भी खुशनुमा हो गया है. इस बीच जेठालाल को अपनी दया की याद आ जाती है और वह दयाबेन को अहमदाबाद से वापस लाने की बात करता है. आइए बताते हैं सबकुछ.

गोकुलधाम में गणपति बप्पा का आगमन

गणपति बप्पा की स्थापना हो चुकी है और टपु सेना ने इस बार बेहद खास सजावट की है. टप्पू ने कहा कि इस बार बप्पा सभी की मनोकामनाएं पूरी करेंगे. आत्माराम भिड़े ने अपनी बेटी सोनू के लिए अच्छे दूल्हे की कामना की, वहीं हमेशा की तरह पोपटलाल ने अपनी शादी की इच्छा जताई.

जेठालाल ने मांगी खास दुआ

सबसे भावुक पल तब आया जब जेठालाल ने कहा कि अगर वो गणपति बप्पा से दयाबेन को अहमदाबाद से वापस लाने की प्रार्थना करें, तो क्या ऐसा हो सकता है? इस पर टपु ने कहा, “हां पापा, ऐसा हो सकता है.” जेठालाल की इस बात से सभी शॉक्ड हो जाते हैं.

दयाबेन की वापसी की उम्मीद

मेकर्स पहले से ही शो में बार-बार दयाबेन का जिक्र कर रहे हैं, जिससे दर्शकों के बीच ये उम्मीद और भी बढ़ गई है कि दयाबेन की वापसी अब ज्यादा दूर नहीं. गणपति उत्सव जैसे मौके पर जेठालाल का दिल से दया को याद करना फैंस को भी बेहद इमोशनल कर रहा है.

टप्पू सेना का अनोखा सरप्राइज

गणपति डेकोरेशन में इस बार टप्पू सेना ने खास क्रिएटिविटी दिखाई. उन्होंने गोकुलधाम के हर कैरेक्टर का कार्टून कटआउट लगाया और उनके साथ एक-एक नियम लिखा, जिनका मकसद जिंदगी को बेहतर तरीके से जीना है. ये सब देखकर सोसायटी के लोग बहुत खुश हो जाते हैं.

यह भी पढ़े: Son Of Sardaar 2: सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म से न जुड़ने को लेकर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- वे विदेश गए थे