EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अगले 3 घंटे के दौरान होगी जोरदार बारिश! इन जिलों के लिए जारी किया गया अलर्ट


Bihar Rain Alert: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के करीब 14 जिलों में अगले तीन घंटे के दौरान जोरदार बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही बारिश के दौरान 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि बारिश के दौरान कई जगहों पर ठनका गिरने की भी संभावना है. 

इन जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट 

मौसम विभाग ने पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, मुजफ्फरपुर, पटना, भोजपुर, जहानाबाद, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया और गया को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 

पटना और आसपास का मौसम

पटना और आसपास के मौसम में बुधवार से बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार बुधवार से लेकर 11 सितंबर तक बारिश के आसार हैं. इस दौरान बादल छाये रहने के कारण शहर के अधिकतम तापमान में कमी आयेगी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अब पोस्ट मानसून का समय आ रहा है. ऐसे में कुछ दिनों तक एक बार फिर रूक-रूक कर बारिश हो सकती है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पटना में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही

इधर, पटना में गंगा के जलस्तर में पिछले तीन दिनों से लगातार वृद्धि हो रही है. इससे दीघा में बिंद टोली में फिर से एक बार पानी घुस गया है. वहीं घाट किनारे रिवर फ्रंट पर भी पानी बह रहा है. पटना में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गयी है. मनेर में खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर, दीघा घाट में आठ सेंटीमीटर, गांधी घाट में 57 सेंटीमीटर व हाथीदह में 61 सेंटीमीटर अधिक है. जलस्तर बढ़ने से दियारा क्षेत्र में पानी फैल गया है. 

इसे भी पढ़ें: नेपाल से जेल ब्रेक कर भागे 10 कैदियों को भारतीय जवानों ने बॉर्डर पर दबोचा, किया गया पुलिस के हवाले