Apple ने iOS 26 को iPhone 17 सीरीज के साथ पेश किया है। इसका बीटा वर्जन तभी से डाउनलोड के लिए उपलब्ध है और कुछ हफ्तों में इसका स्टेबल वर्जन सभी कम्पैटिबल iPhones पर फ्री अपडेट के तौर पर मिलेगा। iPhone 17 सीरीज सबसे पहले इस नए सॉफ्टवेयर के साथ आएगी। हालांकि, इनमें से कई फीचर्स ऐसे हैं जो एंड्रॉयड फोन पहले से दे रहे हैं।
नया डिजाइन और डायनामिक वॉलपेपर
iOS 26 को कंपनी ने अब तक का सबसे बड़ा डिजाइन अपडेट बताया है। इसे Liquid Glass नाम दिया गया है, जिसमें हर मेन्यू और बटन पर ट्रांसपेरेंट इफेक्ट देखने को मिलेगा। लॉक स्क्रीन पर नए डायनामिक वॉलपेपर और 3D इमेज इफेक्ट्स भी जोड़े गए हैं। लेकिन गूगल पहले ही अपने Pixel फोन (2023) पर सिनेमैटिक वॉलपेपर फीचर ला चुका है और Xiaomi HyperOS 2.0 पर भी डायनामिक क्लॉक और वॉलपेपर उपलब्ध हैं।
विजुअल इंटेलिजेंस बनाम गूगल लेंस
Apple ने iOS 26 में Visual Intelligence को और पावरफुल बना दिया है। इससे आप स्क्रीन पर दिख रहे प्रोडक्ट्स की पहचान कर सकते हैं, इवेंट कैलेंडर में जोड़ सकते हैं या किसी डॉग की ब्रीड तक खोज सकते हैं। लेकिन यहां भी एंड्रॉयड आगे है। गूगल ने Google Lens साल 2017 में लॉन्च कर दिया था और 2024 में Circle to Search फीचर भी जोड़ दिया, जिससे स्क्रीन पर दिख रही किसी भी चीज को सर्च करना बेहद आसान हो गया।
कॉल स्क्रीनिंग और होल्ड असिस्ट
iOS 26 में फोन ऐप को दो नए फीचर्स मिले हैं- Call Screening और Hold Assist। अब अंजान नंबर से कॉल आने पर फोन पहले कॉलर से उसकी पहचान पूछेगा और तभी फोन बजेगा। वहीं, Hold Assist ग्राहक सेवा कॉल्स के दौरान आपके लिए लाइन पर इंतज़ार करेगा और जब एजेंट जुड़ेगा तब फोन बजाकर आपको अलर्ट करेगा। लेकिन गूगल ने ये फीचर्स काफी पहले ला दिए थे। Call Screen 2018 में और Hold for Me 2020 में एंड्रॉयड फोन पर आ चुका है।

मैसेजेस में स्पैम डिटेक्शन
iOS 26 में मैसेजिंग ऐप को भी अपडेट किया गया है। इसमें अब स्पैम डिटेक्शन और अननोन सेंडर स्क्रीनिंग फीचर मिलेगा। इससे अंजान नंबर से आने वाले मैसेज अलग फोल्डर में चले जाएंगे। हालांकि गूगल मैसेजेस में यह फीचर 2018 से ही उपलब्ध है और 2024 में गूगल ने इसे और एडवांस्ड बनाकर Scam Detection भी जोड़ दिया, जो संदिग्ध कॉल्स की पहचान कर लेता है।
ये भी पढ़ें-iPhone 17 Launch: इस बार सबसे बड़ा सरप्राइज निकला स्टैंडर्ड मॉडल
लाइव ट्रांसलेशन फीचर
iOS 26 के साथ Apple ने अपने Messages, FaceTime और Phone ऐप्स में Live Translation जोड़ा है। इससे टेक्स्ट, वॉइस नोट और लाइव कॉल्स का रियल-टाइम ट्रांसलेशन हो सकेगा। यह पूरी तरह डिवाइस पर ही प्रोसेस होगा, यानी डेटा बाहर नहीं जाएगा। लेकिन गूगल ने इस फीचर को भी पहले से ही पिक्सल 6 (2021) के साथ पेश कर दिया था। एंड्रॉयड पर यह न केवल गूगल मैसेजेस बल्कि WhatsApp जैसे ऐप्स पर भी काम करता है। साथ ही Google Assistant का Interpreter Mode कॉल्स और रियल-टाइम बातचीत दोनों का अनुवाद करता है।

iOS 26 नया है, लेकिन एंड्रॉयड आगे
iOS 26 यूजर्स के लिए ताजा और आकर्षक अपडेट है, खासकर डिज़ाइन और प्राइवेसी-फोकस्ड फीचर्स को लेकर। लेकिन कई बड़े फीचर्स जैसे डायनामिक वॉलपेपर, ऑब्जेक्ट डिटेक्शन, कॉल स्क्रीनिंग और लाइव ट्रांसलेशन एंड्रॉयड पहले ही अपने यूजर्स को दे चुका है। यह वही पुराना खेल है जिसमें कभी Apple तो कभी Google एक-दूसरे से फीचर्स लेते रहते हैं।

ये भी पढ़ें- लाइव Translation के साथ AirPods Pro 3 लॉन्च, Chinese Earbuds पहले से कर रहे हैं ये काम