कुनिका सदानंद और तान्या मित्तल के विवाद के बीच अयान लाल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘उन्हें जानबूझकर कर निशाना बनाया जा रहा’
Bigg Boss 19 का घर इस समय चर्चाओं से भरा हुआ है. हाल ही में हुए नॉमिनेशन टास्क के समय एक्ट्रेस कुनिका सदानंद और तान्या मित्तल के बीच हुई बहस ने खूब सुर्खियां बटोरी. इस झगड़े के बाद कुनिका पर आरोप लगे कि उन्होंने तान्या की परवरिश और उनकी मां पर सवाल उठाए और ऐसा कमेंट किया जिससे तान्या रो पड़ी. अब कुनिका के बेटे अयान लाल सामने आए हैं और उन्होंने अपनी मां का बचाव करते हुए चुप्पी तोड़ी है.
अयान ने किया कुनिका का बचाव
अयान ने कहा कि यह विवाद असल में सोच और माहौल के फर्क के कारण हुआ. तान्या और उनकी मां की लाइफस्टाइल बहुत अलग है. तान्या ने खुद बताया कि उनका घर 25,000 स्क्वेयर फीट का है और उनका गार्डन फ्लैट जितना बड़ा है. जबकि वे मुंबई में 1500 स्क्वेयर फीट के घर में रहते हैं, जहां उनकी लाइफस्टाइल काफी अलग और महंगी है. ऐसे में दो अलग दुनिया के लोगों का टकराना नेचुरल है. अयान ने मां के बुरे समय के बारे में कहा कि वह हमेशा अकेली रही हैं और मुझे पिता और मां दोनों का प्यार दिया है. ऐसे हालात में उन्होंने हर छोटी-बड़ी जिम्मेदारी खुद उठाई और आत्मनिर्भर रहना सीखा.
कुकिंग को लेकर गलतफहमी
जब कुनिका ने तान्या के घरेलू स्किल्स पर सवाल उठाए थे तो इसके सबसे ज्यादा विवाद कुनिका की उस बात पर हुआ, जिसमें उन्होंने तान्या की घरेलू स्किल्स पर सवाल उठाए थे. इस पर अयान ने बताया कि उनकी मां का मतलब गलत तरीके से समझा गया. उन्होंने कहा, “मां यह बताना चाहती थी कि हमारे पास नौकर रखने के पैसे नहीं थे, इसलिए हमें खुद ही खाना बनाना पड़ा. कुकिंग एक लाइफ स्किल है. अगर कोई नहीं जानता, तो भी बुरा नहीं है और अगर कोई जानता है तो भी बुरा नहीं है. लेकिन घर में सबको मिलकर रहना होता है और छोटी-छोटी चीजें सीखनी पड़ती हैं.”
“मेरी मां को टारगेट किया जा रहा है”
जब अयान से पूछा गया कि कुनिका ने तान्या की मां को बीच में क्यों लाया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि मैं स्टेज पर आया और अपनी मां को देखकर इमोशनल हो गया. मेरी मां को इस मुद्दे पर टारगेट किया जा रहा है. वो अपने स्टैंड पर कायम रहेंगी और पीछे हटने वाली नहीं हैं. सिर्फ उनकी मां ही नहीं, बल्कि कई कंटेस्टेंट्स ने कई बार एक-दूसरे के परिवारों के बारे में बातें की हैं. कई बार घर के अंदर परिवार से जुड़े कमेंट्स हुए हैं, लेकिन मां ने इसे हैंडल किया.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: कुनिका सदानंद के बयान पर भड़की बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान, लिखा- ‘किसी और की मां पर ऐसी बातें करना चौंकाने वाला है’
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: एक्स बॉयफ्रेंड बलराज सिंह ने तान्या मित्तल को भेजा लीगल नोटिस, कहा- ‘मुझे बदनाम करने की कोशिश की’