रानीगंज.
राज्य सीटू अनुमोदित रानीगंज-हुगली जूट मिल वर्कर्स यूनियन ने जूट मिल के गेट पर एक सभा का आयोजन किया. इसमें जूट मिल के श्रमिकों के प्रोविडेंट फंड, इएसआइ और अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी. मौके पर श्रमिक संगठन सीटू के नेतागण मौजूद थे. सीटू नेता उमापदो गोप ने कहा कि 14 साल के लंबे इंतजार के बाद मंगलपुर में हुगली जूट मिल को आंशिक रूप से खोला गया , लेकिन नौ महीने बीत जाने के बाद भी कारखाने के सभी विभागों में पूरी तरह से कामकाज शुरू नहीं हो पाया है. फिलहाल, केवल 150 श्रमिकों को ही काम पर रखा गया है. यूनियन ने कंपनी को एक ज्ञापन भी सौंपा है. यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि कारखाना खोलने के लिए कोई लिखित समझौता नहीं हुआ है. इसके अलावा, श्रमिकों को उनका वेतन भी समय पर नहीं मिल रहा है और सबसे बड़ी चिंता यह है कि प्रोविडेंट फंड और ईएसआइ जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं सभी श्रमिकों के लिए लागू नहीं की गयी हैं. इन मुद्दों को लेकर यूनियन ने आगामी 13 सितंबर को शाम 4:00 बजे जूट मिल गेट पर बड़ा समावेश करने का फैसला किया है. सभा में अधिकाधिक श्रमिकों से समावेश में भाग लेने का आह्वान किया गया, ताकि उनकी मांगें मजबूती से उठायी जा सकें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post पीएफ व इएसआइ को लेकर श्रमिकों का विक्षोभ appeared first on Prabhat Khabar.