EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

स्कूली बच्चों पर कुत्तों का हमला, 12 बच्चे घायल, चार की हालत गंभीर


संवाददाता, मुजफ्फरपुर

औराई थाना क्षेत्र के नयागांव पंचायत में मंगलवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब स्कूल से घर लौट रहे बच्चों पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया. घटना शाम करीब चार बजे की है. बताया जा रहा है कि बच्चे जैसे ही स्कूल से लौट रहे थे, उसी दौरान गांव के पास स्थित एक रास्ते पर अचानक कुत्तों के झुंड ने उन्हें घेर लिया और एक-एक कर कई बच्चों को काट लिया. इस हमले में कुल 12 बच्चे घायल हो गए हैं, जिनमें चार की हालत गंभीर बनी हुई है. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर लाठियों और डंडों की मदद से कुत्तों को भगाया, तब जाकर बच्चों को उनके चंगुल से छुड़ाया जा सका. घटना के तुरंत बाद सभी घायल बच्चों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र औराई लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चार गंभीर रूप से घायल बच्चों को बेहतर इलाज के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.गंभीर रूप से घायल बच्चों की पहचान नयागांव निवासी मोहम्मद जुनैद के 12 वर्षीय पुत्र मोहम्मद इरशाद, अवधेश कुमार के 8 वर्षीय पुत्र प्रशांत कुमार, संजीत कुमार की 7 वर्षीय पुत्री अनुराधा कुमारी और संजीव साहनी के 10 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार के रूप में की गई है. अन्य सात बच्चों का इलाज औराई पीएचसी में चल रहा है, जिनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.

आंखों-देखी

अखिलेश राय ने बताया कि स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चे रोज की तरह घर लौट रहे थे. रास्ते में कुछ बच्चे पानी पीने के लिए रुके थे. तभी अचानक एक झुंड में करीब 6-7 आवारा कुत्ते वहां पहुंच गए और बच्चों पर हमला कर दिया. देखते ही देखते कई बच्चों को काट लिया गया. हमने लाठी-डंडे से कुत्तों को भगाया, नहीं तो कुछ बच्चों की जान भी जा सकती थी. स्थानीय महिला संजू देवी ने बताया की कल पर बच्चे पानी पी रहे थी. इसी दौरान आवारा कुत्तों के झुंड ने बच्चों पर हमला कर दिया, जब तक ग्रामीण लाठी डंडा लेकर दौड़े तब तक एक दर्जन से अधिक बच्चों को कुत्ते के झुंड ने नोच लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है