EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

लेवल और सुरक्षा को दरकिनार कर बेला रोड में नाला का निर्माण, आधी सड़क पर मलबा


::: बुडको की मॉनिटरिंग में चल रहा है निर्माण, बीच से नाला निर्माण शुरू करने पर लोगों ने उठाया सवाल

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

शहर के मिठनपुरा से इमली चौक बेला तक नाला निर्माण का कार्य बिना किसी सुरक्षा मानक का पालन किए शुरू कर दिया गया है. सड़क पर बिना बैरिकेडिंग लगाये ही नाले के लिए खुदाई कर मिट्टी और मलबा छोड़ दिया गया है, जिससे आधी सड़क जाम हो गई है. इस निर्माण कार्य की गति भी बेहद धीमी है, जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई है. स्थानीय लोगों ने शिकायत की है कि नाला निर्माण बिना किसी लेवल की जांच किये ही शुरू कर दिया गया है. उनका कहना है कि एजेंसी अपनी मनमानी कर रही है और एक सिरे से काम करने के बजाय बीच से ही निर्माण शुरू कर दिया है. लोगों को डर है कि इससे भविष्य में पानी की निकासी में बाधा आयेगी. यह नाला बुडको के माध्यम से बनाया जा रहा है. लोगों ने अधिकारियों से जल्द से जल्द इस मामले में हस्तक्षेप करने और सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि राहगीरों को किसी तरह की दुर्घटना का सामना न करना पड़े और नाले का निर्माण सही तरीके से पूरा हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है