कुनिका सदानंद के बयान पर भड़की बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान, लिखा- ‘किसी और की मां पर ऐसी बातें करना चौंकाने वाला है’
Bigg Boss 19: बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान ने हाल ही में बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. बिग बॉस 19 में इन दिनों कंटेस्टेंट्स के बीच लगातार बहस और झगड़े देखने को मिल रहे हैं. हर कोई अपने तरीके से गेम में बने रहने और दूसरों को चुनौती देने में लगा हुआ है. इसी बीच कुनिका सदानंद ने तान्या मित्तल की परवरिश पर तीखी टिप्पणी की थी, जिसके बाद गौहर खान ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है.
गौहर खान ने किया ट्वीट
गौहर खान ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, “खुद मां होने की दुहाई देना, बाहर की बात मत करो और बाकी सब. वास्तव में किसी और की मां पर इतनी आसानी से बातें कहना, चौंकाने वाला है. ये दोहरा मापदंड है. उम्मीद है कि 61 साल की होने के बावजूद आप आलोचना के पात्र है. वही करो, जो आप कर सकते हैं, वरना ना करो.” गौहर की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. नेटिजंस ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. कई यूजर्स ने गौहर का समर्थन किया और कहा कि कुनिका के बयान को गलत बताया.
कुनिका ने उठाया परवरिश पर सवाल
पिछले एपिसोड में कुनिका ने तान्या मित्तल की परवरिश पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा था कि तान्या की मां ने उन्हें कुछ सिखाया नहीं और वे अपनी जिंदगी में अलग तरीके से व्यवहार कर रही हैं. इस बात पर विवाद पैदा हो गया और फैंस इस पर अपनी-अपनी राय देने लगे. गौहर खान ने इस ट्वीट के माध्यम से यह साफ कर दिया कि टीवी पर किसी की निजी जिंदगी और परवरिश पर टिप्पणी करना सही नहीं है, खासकर जब आप खुद मां हैं. बिग बॉस 19 में इस बार कुनिका और तान्या की बहस दर्शकों और फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई है. गौहर खान की प्रतिक्रिया ने इसे और सुर्खियों में ला दिया है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: एक्स बॉयफ्रेंड बलराज सिंह ने तान्या मित्तल को भेजा लीगल नोटिस, कहा- ‘मुझे बदनाम करने की कोशिश की’
ये भी पढ़ें: Rise And Fall में इग्नोर होने पर कंटेस्टेंट्स पर भड़के पवन सिंह, कहा- ‘मैं 30 सेकंड चुप रहकर टीवी पर दिखूंगा’