नवरात्री से पहले रितेश पांडे का ‘नजरिया फेर द मईया’ फिर हुआ ट्रेंडिंग, मां की भक्ति में डूबे दिखे सिंगर
Navratri Bhojpuri Bhakti Songs: शारदीय नवरात्रि 2025 की शुरुआत 22 सितंबर से हो रही है. इस पावन अवसर पर पूरे देश में माता रानी के जयकारे गूंजेंगे और घर-घर में पूजा-पंडाल सजेंगे. इन दिनों देवी मां की भक्ति में डूबे लोग हिंदी और भोजपुरी भजनों को सुनना और गाना बेहद पसंद करते हैं. इसी बीच भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडेय का भक्ति गीत ‘नजरिया फेर द मईया’ एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. दर्शक इस गाने को एक बार फिर पसंद कर रहे हैं. आइए आपको इस गाने की पूरी डिटेल्स देते हैं.
नजरिया फेर द मईया – रितेश पांडेय का भक्ति गीत
‘नजरिया फेर द मईया’ भक्ति गीत करीब 11 महीने पहले यूट्यूब चैनल Ritesh Pandey Official पर रिलीज किया गया था. गाने के बोल मंजीत मीत ने लिखे हैं. वहीं, संगीत छोटू राऊत ने तैयार किया है. जबकि, वीडियो निर्देशन पंकज सोनी ने किया है.
इस गाने में रितेश पांडेय के साथ सोना पांडेय भी माता की भक्ति में झूमती हुई नजर आ रही हैं.
भक्तों की पसंद बना यह गाना
पिछले साल नवरात्रि के समय रिलीज हुआ यह भक्ति गीत एक बार फिर से फैंस की पसंदीदा लिस्ट में शामिल हो गया है. ‘नजरिया फेर द मईया’ मां दुर्गा की महिमा और उनकी कृपा को भक्ति भाव से दर्शाता है.
भोजपुरी भक्ति गानों का क्रेज हर साल नवरात्रि पर बढ़ता है और यही वजह है कि इस बार भी यह गाना लोगों की प्लेलिस्ट का हिस्सा बन चुका है.
यह भी पढ़े: Bhojpuri Film: रानी चटर्जी की ‘चुगलखोर बहुरिया’ का ट्रेलर रिलीज, ड्रामा, इमोशन और एंटरटेनमेंट से भरपूर
यह भी पढ़े: Bhojpuri Film: ‘भौजी हमार देवी भईया भगवान’ का इमोशनल ट्रेलर वायरल, रिश्तों की हकीकत झकझोर देगी
यह भी पढ़े: Khesari Lal Yadav New Song Kishmish: खेसारी-नीलम गिरी की रोमांटिक जोड़ी ने मचाया धमाल, ‘किशमिश’ से लुटा फैंस का दिलhttps://youtu.be/1yuutwSXmMI