Apple iPhone 17 LIVE: iPhone 17 सीरीज का आज होगा ग्रैंड लॉन्च, कब शुरू होगा इवेंट, देखें पल-पल का अपडेट
Apple iPhone 17 Launch Live Updates: टेक वर्ल्ड का सबसे चर्चित इवेंट आखिरकार आ गया है। अब बस कुछ ही घंटों का इंतजार है जब Apple आधिकारिक तौर पर अपनी अगली बड़ी इनोवेशन दुनिया के सामने लाएगा। Apple Awe Dropping Event 2025 आज रात 10:30 बजे (भारतीय समयानुसार) से शुरू होगा। इस इवेंट का इंतजार न सिर्फ भारत बल्कि दुनियाभर के यूजर्स कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इस बार कंपनी iPhone 17 सीरीज के साथ-साथ कई नए प्रोडक्ट्स भी पेश कर करने वाली ह
Apple iPhone 17, iPhone 17 Pro Max और बिल्कुल नया iPhone 17 Air पेश करेगी है। इसके अलावा नई Apple Watch और AirPods से भी पर्दा उठेगा है। उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी इवेंट की शुरूआत टिम कुक ही करेंगे और उसके बाद बाकी घोषणाएं की जाएगी। ये इवेंट करीब 90 मिनट यानी लगभग डेढ़ घंटा चल सकता है जिसमें नए प्रोडक्टस की झलक, सॉफ्टवेयर के डेमो और वीडियो के जरिए Apple की फ्रेश टेक्नोलॉजी दिखाई जाएगी।
हमारे लाइव कवरेज से जुड़े रहें और पाएं इवेंट की हर बड़ी खबर और लेटेस्ट अपडेट सबसे पहले…..।