EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बिहार के इस जिले में बनने वाले फोर लेन का निर्माण अटका, जानिए क्या है बड़ी वजह…


New Four Lane In Bihar: बिहार के कई जिलों में सड़कों और पुलों का निर्माण कार्य जारी है. इसी कड़ी में मुंगेर-मिर्जाचौकी फोर लेन सड़क का निर्माण होना है. लेकिन, अब तक भू-अर्जन का काम पूरा नहीं होने के कारण सड़क का निर्माण कार्य अब भी अटक गया है. करीब 125 किलोमीटर की लंबाई में इस फोरलेन का निर्माण किया जाना है.

इस वजह से अटका काम…

जानकारी के मुताबिक, 537 मीटर इलाके के जमीन मालिकों को मुआवजा का भुगतान नहीं किया जा सका है, जिसके कारण काम रूका हुआ है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की तरफ से लक्ष्य तय किया गया था कि साल 2026 के अप्रैल महीने तक मुंगेर-मिर्जाचौकी फोर लेन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाए. लेकिन, कई कारणों से अप्रैल 2026 तक सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने पर संशय बना हुआ है.

मुंगेर में 26.6 किलोमीटर लंबाई में फोरलेन का निर्माण

मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन को लेकर मुंगेर जिले में 26.6 किलोमीटर लंबाई में फोरलेन का निर्माण कार्य होना है. इसके लिए 147.5 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण की जरूरत है. दरअसल, फोरलेन परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य शुरुआत से ही लगातार किसी न किसी कारण से बाधित होता आ रहा है. फिलहाल जमीन मालिकों को मुआवजा नहीं मिलने के कारण बाधा आ पड़ी है.

नौ किलोमीटर के इलाके में समस्या

जानकारी के मुताबिक, सबसे अधिक बाधा हेरुदियारा से नौवागढ़ी के बीच करीब नौ किलोमीटर तक जमीन अधिग्रहण में उत्पन्न हुई. इसी कड़ी में पहले सफियासराय के आस-पास के इलाकों में पहले से निर्मित मकान को बचाने के लिए आंदोलन शुरु हुआ. इसके बाद जानकीनगर के लोगों ने भी आक्रोश दिखाया. देखना होगा कि क्या कुछ कदम इसे लेकर उठाए जाते हैं.

फोर लेन के बनने से फायदा

इस सड़क के बनने से मुंगेर से भागलपुर और मिर्जाचौकी तक आवागमन में सुविधा होगी. खगड़िया से सहरसा और बेगूसराय तक की कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी. इस सड़क के बनने से मुंगेर से कहलगांव, पीरपैंती और झारखंड जाना भी आसान हो जायेगा. साथ ही क्षेत्र के विकास, व्यापार, पर्यटन और आम लोगों की सुविधाओं में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा.

Also Read: Bihar Police: बिहार पुलिस में ‘लेडी सिंघम’ का दबदबा, थाने से लेकर मुख्यालय तक निभा रहीं खास जिम्मेदारी