Anshu Kumari Rugby: बिहार के सुपौल जिले की अंशु कुमारी भारतीय अंडर-18 रग्बी टीम की नई कप्तान बन गई हैं. इंडियन रग्बी फुटबॉल यूनियन (IRFU) ने एशिया रग्बी एमिरेट्स अंडर-18 रग्बी 7s चैंपियनशिप 2025 के लिए टीम की घोषणा की, जिसमें अंशु को लड़कियों की टीम की कमान दी गई.
यह टूर्नामेंट 13–14 सितंबर को चीन के होह्होट शहर में आयोजित होगा. अंशु की इस उपलब्धि से न केवल सुपौल, बल्कि पूरा बिहार गर्व महसूस कर रहा है.
दो साल में बनाया खास मुकाम
निर्मली पंचायत की रहने वाली अंशु ने महज दो वर्षों में अपनी मेहनत और प्रतिभा से जिला स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बनाई है. हाल ही में थाईलैंड में खेले गए अंतरराष्ट्रीय मुकाबले और राजगीर में हुई एशियन रग्बी चैंपियनशिप में भारत को कांस्य पदक दिलाने में उनकी अहम भूमिका रही.
अंशु इस समय कोलकाता के नेताजी सुभाष ईस्टर्न सेंटर (SAI) में नेशनल कैंप में अभ्यास कर रही हैं. जिला रग्बी संघ के अध्यक्ष शानदानंद झा ने बताया-
“अंशु की लगन और मेहनत ही है जिसने उन्हें इतनी जल्दी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है. उन्होंने कई विदेशी टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व कर बिहार का नाम रोशन किया है.”
टीम चयन की प्रक्रिया
भारतीय टीम का चयन 1 अगस्त से चल रहे गहन नेशनल कैंप के बाद किया गया. इस कैंप में खिलाड़ियों की तकनीकी क्षमता, फिटनेस और टीम वर्क पर विशेष ध्यान दिया गया. चयन में बिहार में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 और देहरादून में हुई जूनियर नेशनल चैंपियनशिप ने अहम भूमिका निभाई.
आईआरएफयू अध्यक्ष राहुल बोस ने कहा,
“ऐसे घरेलू मुकाबले युवा खिलाड़ियों को मौका देते हैं और भारतीय रग्बी का भविष्य मजबूत बनाते हैं.”
भारतीय महिला अंडर-18 टीम को पूल-डी में रखा गया है, जहां उसका सामना जापान, मलेशिया और उज्बेकिस्तान जैसी मजबूत टीमों से होगा. यह मुकाबले टीम की असली परीक्षा होंगे.
कप्तान अंशु कुमारी के साथ उप-कप्तान मुस्कान पिपलोड़ा (राजस्थान) और अन्य सदस्य – आरती कुमारी,अल्पना कुमारी, मामली सिंह, अनीता मुर्मू, सुशीला, अनुष्का, समृद्धि, रायमणी मुर्मू, विजयश्री राठौर और सलोनी कुमारी शामिल हैं. इनमें कई खिलाड़ी पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उतरेंगी.
परिवार और जिले में खुशी की लहर
अंशु की कप्तानी की खबर से उनके घर और जिले में जश्न का माहौल है. पिता पवन साह ने कहा,
“अंशु ने कठिनाइयों के बावजूद खेल को चुना और आज यह मुकाम हासिल किया. उनकी सफलता से युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी.”
कप्तान अंशु का आत्मविश्वास, कप्तानी मिलने के बाद अंशु ने कहा,
“यह मेरे लिए सपना सच होने जैसा है. हमारी टीम ने कैंप में शानदार तालमेल विकसित किया है. हम बिना किसी भय के मैदान में उतरेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे.”
भारतीय रग्बी का भविष्य
एशिया रग्बी चैंपियनशिप 2025 भारतीय रग्बी के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव मानी जा रही है. बिहार जैसे राज्यों से उभर रही प्रतिभाएं इस खेल को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही हैं. आईआरएफयू ने पूरी टीम को शुभकामनाएं दी हैं और उम्मीद जताई है कि भारतीय लड़कियां पदक जीतकर लौटेंगी.
Also Read: Bihar Pink Bus Service: महिलाओं के लिए 80 नई पिंक बसें, महिला आयोग ने की महिला आयोग