EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अब पटना में इन नए रूटों पर शुरू होंगी पिंक बसें, आरामदायक सीटों के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं


Bihar News: अब महिलाओं के लिए सफर और आसान होने वाला है. पटना में दस नए रूट पर 22 पिंक बसें चलनी शुरू होंगी. इससे हाजीपुर, सोनपुर, बिहटा, पालीगंज जैसे क्षेत्रों तक महिलाओं की पहुंच आसान होगी. सोमवार को मुख्यमंत्री ने 80 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर यात्रा के लिए रवाना किया. इन बसों से खासकर उन छात्राओं और कामकाजी महिलाओं को बड़ी राहत मिलेगी जो रोज़ाना दूर से आना-जाना करती हैं. साथ ही उनके जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं इन बसों का संचालन बिहार राज्य पथ परिवहन निगम कर रहा है और जल्द ही यह सेवा अन्य शहरों तक भी बढ़ाई जाएगी. फिलहाल पूरे बिहार में 20 पिंक बसें चल रही हैं. नए बसों के शुरू होने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 100 हो जाएगी.

महिला कंडक्टर और महिला स्टाफ होंगी तैनात

इन बसों को खासतौर पर महिलाओं की सुरक्षा और आराम को ध्यान में रखकर चलाया जा रहा है. हर बस में महिला कंडक्टर और महिला स्टाफ तैनात होंगे ताकि सफर के दौरान महिलाओं को कोई असुविधा न हो और वे खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें. पिंक बस सेवा शुरू होने से महिलाओं को ऑटो या अन्य महंगे साधनों पर निर्भर रहने की आवश्यकता कम होगी. इससे उन्हें एक किफायती, भरोसेमंद और सुरक्षित यात्रा का विकल्प मिलेगा.

इन रूटों पर चलेंगी बसें

पटना से हाजीपुर, सोनपुर, पालीगंज, बिहटा और बेली रोड के अलावा कुर्जी, अशोक राजपथ जैसे कई अन्य रास्तों पर भी पिंक बसों का संचालन शुरू होगा. अभी तक ये बसें ज़्यादातर उन रास्तों पर चलती थीं जहां ज्यादा भीड़ रहती है, जैसे गांधी मैदान, पटना जंक्शन, दानापुर और फुलवारीशरीफ. नए रूट जुड़ने से अब महिलाओं को शहर के अलग‑अलग हिस्सों तक आसानी से और सुरक्षित यात्रा करने का मौका मिलेगा.

ये सुविधाएं होंगी उपलब्ध

इन बसों में 22 आरामदायक सीटें और सीट बेल्ट,सीसीटीवी और जीपीएस ट्रैकिंग, इमरजेंसी स्थिति के लिए पैनिक बटन, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट,सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन और फर्स्टऐड बॉक्स उपलब्ध होंगे.

अभी 8 मार्गों पर चलती हैं बसें

इन बसों का संचालन बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) कर रहा है. पटना में अभी आठ पिंक बसें अलग-अलग मार्गों पर चलती हैं, जिन्हें अब नए रूटों के साथ बढ़ाया जाएगा ताकि ज़्यादा महिलाओं को सुरक्षित और आरामदायक सफर मिल सके.

इन शहरों में हो रहा है संचालन

इस समय पटना के साथ‑साथ मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया और पूर्णिया में भी पिंक बस सेवा चल रही है. भागलपुर में ये बसें अलीगंज, नाथनगर और तिलकामांझी बस स्टैंड जैसे रास्तों पर चलती हैं, जहां यात्रा का न्यूनतम किराया सिर्फ 9 रुपये है. गया में बसें गया जंक्शन से टिकारी और साउथ बिहार सेंट्रल यूनिवर्सिटी तक चलती हैं. अब इन सेवाओं का विस्तार कर और ज्यादा जगहों तक महिलाओं को सुरक्षित और सस्ती यात्रा उपलब्ध कराई जाएगी.