डीसी ने सभी विभागों की समीक्षा बैठक की प्रतिनिधि, मेदिनीनगर सोमवार को समाहरणालय के सभागार में राजस्व संग्रहण की समीक्षा बैठक हुई. पलामू डीसी समीरा एस ने विभागवार राजस्व संग्रहण की समीक्षा की. इस दौरान लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली करने का निर्देश संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दिया गया. डीसी ने कहा कि सरकार ने राजस्व संग्रहण के लिए सभी विभागों को वार्षिक लक्ष्य निर्धारित किया है. लक्ष्य प्राप्ति के लिए विभाग के पदाधिकारियों को सक्रिय होकर कार्य करने की जरूरत है. खनन विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि पिछले वर्ष के आधार पर ही चालू वित्तीय वर्ष में वार्षिक लक्ष्य को हासिल करने के लिए कार्य किया जा रहा है. अब तक 5952.025 लाख राजस्व की वसूली हुई है. बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में खनन विभाग का वार्षिक लक्ष्य 41357 लाख रुपये निर्धारित था. डीसी ने परिवहन विभाग के राजस्व संग्रहण की समीक्षा किया. इस दौरान पाया कि चालू वित्तीय वर्ष में 7608.30 लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 3240.15 लाख राजस्व वसूली की गयी है. उत्पाद अधीक्षक को वार्षिक लक्ष्य 14000 लाख वसूली के लिए छापामारी तेज करने का निर्देश दिया गया.समीक्षा में पाया गया कि अगस्त माह तक उत्पाद विभाग ने 4544.67 लाख रुपये वसूली की है. डीसी ने इस उपलब्धि पर असंतोष जाहिर किया. बैठक में अवर निबंधन,राष्ट्रीय बचत विभाग,नगर निगम,विद्युत आपूर्ति विभाग के राजस्व संग्रहण कार्य की समीक्षा की गयी. डीसी ने सरकार के विभिन्न विभागों को भूमि हस्तांतरण के लिए लंबित भूमि के विवरणी का अंचलवार समीक्षा किया. साथ ही भू-लगान,निबंधन,दाखिल-खारिज कार्य की समीक्षा हुई. डीसी ने सभी सीओ को निर्धारित समय तक जमीन म्यूटेशन के मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया.वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्राकृतिक आपदाओं एवं राज्य स्तरीय अधिसूचित आपदाओं से प्रभावितों को सहायता राशि स्वीकृति से संबंधित प्रतिवेदन, इ-रेवेन्यू कोर्ट का स्टेटस,लैंड डीमारकेशन,झारखंड लगान कलेक्शन की भी समीक्षा की गयी.बैठक में तीनों एसडीओ,तीनों भूमि सुधार उप समाहर्ता,सभी अंचल अधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है