The Bads of Bollywood: नेटफ्लिक्स की मोस्ट अवेटेड सीरीज “द बैड्स ऑफ बॉलीवुड” का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. सात एपिसोड वाली यह सीरीज तीखे वन-लाइनर्स और स्टार-स्टडेड पलों से भरपूर है. रेड चिलीज एंटरटेनमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से निर्मित, यह सीरीज में आमिर खान की भी झलक देखने को मिल रही है.
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का ट्रेलर आउट
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड की कहानी आसमान सिंह (लक्ष्य) पर आधारित है, जो एक महत्वाकांक्षी कलाकार है और उसे बड़े पर्दे पर चमकना है. अपने दोस्त परवेज (राघव जुयाल), तीखी-मिजाज मैनेजर सान्या (अन्या सिंह) और हमेशा साथ देने वाले अपने परिवार चाचा अवतार (मनोज पाहवा), मां नीता सिंह (मोना सिंह) और पिता रजत सिंह (विजयंत कोहली) के सपोर्ट के बदौलत बॉलीवुड में कदम रखता है. हालांकि उसे जल्द ही एहसास होता है कि सपनों की एक कीमत चुकानी पड़ती है. आसमान फिर सुपरस्टार अजय तलवार (बॉबी देओल) की बेटी करिश्मा (सहर बांबा) के साथ कास्ट होता है.
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का ट्रेलर देख फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का ट्रेलर देख फैंस सुपर एक्साइटेड हो गए. एक यूजर ने लिखा, ”शाहरुख खान की तरह उनका बेटी भी चमकने के लिए तैयार है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”पूरा बॉलीवुड ही खड़ा कर दिया…नेटफ्लिक्स इम्प्रेस करने में कभी असफल नहीं होता.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”यह पहला प्रोजेक्ट है, जिसमें हमें आमिर, शाहरुख और सलमान खान की कैमियो भूमिकाएं देखने को मिलेंगी… आर्यन खान ने कुछ अनोखा कंटेंट बनाया है.”
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में ये स्टार्स आएंगे नजर
“द बैड्स ऑफ बॉलीवुड” में तीनों खान पहली बार एक साथ नजर आ रहे हैं. इसमें रणवीर सिंह, सारा अली खान, एसएस राजामौली, बादशाह, दिशा पटानी की भी झलक देखने को मिल रही है. 18 सितंबर को यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें- Baaghi 4 Box Office Collection Day 4: मंडे टेस्ट में टाइगर श्रॉफ की फिल्म पास या फेल, कलेक्शन देख लगेगा झटका