EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

स्मृति ईरानी के शो में होगी 3 नए स्टार्स की एंट्री, तुलसी-मिहिर की बढ़ेगी परेशानियां


Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: जुलाई में शुरू हुआ ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ देखते ही देखते फिर से एक हिट शो बन गया. स्मृति ईरानी तुलसी के रूप में और अमर उपाध्याय मिहिर विरानी के किरदार में नजर आए. शो में कुछ नए और कुछ पुराने किरदारों की वापसी भी हुई. जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ रही है, दूसरे किरदार जुड़ते जा रहे हैं. नोइना के रूप में बरखा बिष्ट के बाद, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के कलाकारों में तीन और किरदार जुड़ने वाला है.

पांड्या स्टोर एक्टर राहुल चावला की शो में होगी नई एंट्री

टेली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, पांड्या स्टोर अभिनेता राहुल चावला जल्द ही स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय के शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2‘ में नजर आने वाले हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, वह एक ग्रे-शेड वाला किरदार निभाएंगे. वह एक जासूस होंगे. जिसे पारेख परिवार तुलसी और मिहिर की बेटी परी पर नजर रखने के लिए नियुक्त करता है. उनकी एंट्री परी के लिए मुश्किलें बढ़ाने वाली है.

दो बच्चों की भी क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में होगी एंट्री

इसके अलावा बाल कलाकार समर बिरजे और जिया नारीगारा को शो में अहम भूमिकाएं निभाने के लिए चुना गया है. सूत्रों के अनुसार, समर और जिया “क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2” में करण और नंदनी के बच्चों का किरदार निभाएंगे. समर शो “लगनची बेदी” का हिस्सा रह चुके हैं, जबकि जिया नारीगारा “कसौटी जिंदगी की 2” में भी नजर आ चुकी हैं.

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ की नई कहानी क्या है?

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ की नई कहानी में तुलसी पर आधारित है. उसे फिर कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. एक तरफ परी है, जो पारेख परिवार के खिलाफ बुरी चालें चलकर बड़ी मुसीबतें खड़ी कर रही है. इसके अलावा मिहिर लगातार मैच मेकर बन रहा है और नोइना का फिर से घर बसाना चाहता है.

यह भी पढ़ें- The Bads of Bollywood Trailer: आर्यन खान की नेटफ्लिक्स सीरीज का धांसू ट्रेलर आउट, फैंस बोले- पूरा बॉलीवुड ही खड़ा कर दिया