EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

लाल चुनरी संग भक्ति में डूबे पवन सिंह, इंटरनेट पर वायरल हुआ ‘दुलरी मयरिया’ भजन


Navratri Special Bhojpuri Song: शारदीय नवरात्रि 2025 नजदीक आ रही है और पूरे देश में मां दुर्गा के स्वागत की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस खास मौके पर भक्तों के बीच देवी गीतों का महत्व और भी बढ़ जाता है. जहां एक ओर मंदिरों और घरों में भक्ति के रंग छाए रहते हैं, वहीं भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री भी इन दिनों मां दुर्गा की भक्ति से सराबोर है. इस बार नवरात्रि से पहले भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का गाया हुआ देवी गीत ‘दुलरी मयरिया’ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जो साल 2023 में यूट्यूब चैनल Wave Music पर रिलीज किया गया था.

गाने ने को मिले 32 मिलियन व्यूज

पवन सिंह का यह गाना लोगों के बीच लोकप्रिय रहा है. लेकिन नवरात्रि 2025 के आते ही यह गीत फिर से चर्चा में आ गया है. अब तक इस गाने को 32 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, और इसके व्यूज लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. इस देवी गीत के वीडियो में पवन सिंह लाल रंग के कुर्ते में नजर आते हैं. वह मां दुर्गा की प्रतिमा के सामने बैठकर हारमोनियम बजाते हुए पूरे भाव से भक्ति गीत गाते हैं. उनके साथ चांदनी सिंह भी दिखाई देती हैं, जो पीली साड़ी और लाल चुनरी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. दोनों की जोड़ी इस वीडियो को और खास बनाती है.

दर्शकों में दिखा क्रेज 

‘दुलरी मयरिया’ को पवन सिंह ने अपनी दमदार आवाज दी है. इसके बोल गीतकार रौशन सिंह विश्वास ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक का काम प्रियांशु सिंह ने संभाला है. गाने को सुनने के बाद फैंस ने यूट्यूब पर खूब तारीफ की है. किसी ने इसे दिल को सुकून देने वाला गीत बताया, तो किसी ने कहा कि मां की भक्ति में डूबा यह भजन बार-बार सुनने का मन करता है. बता दें, नवरात्रि 2025 की शुरुआत 22 सितंबर से होगी और भक्त अभी से मां की आराधना में जुट गए हैं. ऐसे समय में पवन सिंह का यह गीत ‘दुलरी मयरिया’ लोगों की भक्ति और उत्साह को और भी गहरा कर रहा है.

ये भी पढ़ें: Navratri Special Bhojpuri Song: नवरात्रि पर वायरल हुआ अक्षरा सिंह का ‘आपन तलवार दे दा’ भजन, बेटी को निर्भया बनाने के लिए मां अम्बे से मांगी शक्ति

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Movies: एजुकेशन सिस्टम की पोल खोलती है भोजपुरी की ये फिल्में, शिक्षा व्यवस्था पर उठाती हैं गंभीर सवाल