EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पप्पू यादव ने भाजपा ने बताया ‘ठग’, उपराष्ट्रपति चुनाव में क्षेत्रीय पार्टियों के लिए कह दी ये बात 


Pappu Yadav on Vice-Presidential Elections: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आज देश के सामने सबसे बड़ी चुनौती लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों को बचाने की है. यादव ने स्पष्ट कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए सभी राजनीतिक दलों और नेताओं को व्यक्तिगत हित से ऊपर उठकर INDIA गठबंधन के उम्मीदवार का समर्थन करना चाहिए.

भाजपा पर साधा निशाना 

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते वर्षों में सत्ता पक्ष ने लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर किया है. पप्पू यादव ने सत्यपाल मलिक और मौजूदा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ हुए घटनाक्रमों का जिक्र किया और चुनाव आयोग के हालात पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि इन उदाहरणों से साफ है कि किस तरह लोकतांत्रिक संस्थाओं की काम करने की प्रक्रिया प्रभावित हुई है.

भाजपा ने सहयोगी दलों को ठगा: पप्पू यादव 

पप्पू यादव ने दावा किया कि भाजपा ने अपने सहयोगियों के साथ भी विश्वासघात किया है. उन्होंने कहा, “बीजू जनता दल (BJD) और चंद्रबाबू नायडू जैसे नेताओं को भी एहसास है कि भाजपा ने कैसे उनके साथ विश्वासघात किया. जब सहयोगी दल तक अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं तो सोचिए आम जनता और लोकतंत्र पर क्या बीत रही होगी.”

उपराष्ट्रपति चुनाव महज एक चुनाव नहीं 

सांसद पप्पू यादव ने कहा कि यह उपराष्ट्रपति चुनाव केवल एक संवैधानिक पद भरने का चुनाव नहीं है, बल्कि यह देश की लोकतांत्रिक दिशा और सोच को तय करने वाला फैसला होगा. उन्होंने सभी दलों से अपील की कि वे किसी दबाव या लालच में न आकर देशहित में निर्णय लें.

Also read: JDU ने बताया TEJASHWI का फूल फॉर्म, Troublemaker से Incompetent तक, नीरज कुमार का जोरदार प्रहार 

एकजुता को लेकर कही ये बात 

सांसद ने दोहराया कि संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए एकजुटता जरूरी है. उन्होंने कहा कि अगर हमें आने वाली पीढ़ियों को स्वतंत्र और मजबूत लोकतंत्र देना है, तो INDIA गठबंधन के उम्मीदवार को समर्थन देना ही एकमात्र विकल्प है.