OTT Release This Week: सितंबर का दूसरा हफ्ता ओटीटी दर्शकों के लिए बेहद खास होने वाला है. जहां सिनेमाघरों में इन दिनों बागी 4 और द बंगाल फाइल्स जैसी फिल्मों की चर्चा है, वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म्स भी अपने दर्शकों को मनोरंजन का तगड़ा डोज देने के लिए तैयार हैं. बीते हफ्ते इंस्पेक्टर जेंडे को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. अब इस हफ्ते कई बड़ी फिल्में और वेब सीरीज डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं. इस हफ्ते भी आपको रोमांस से लेकर थ्रिलर तक सबकुछ देखने को मिलेगा. तो आइए इस लिस्ट पर नजर डालते है.
कुली
14 अगस्त को सिनेमाघरों में सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली को रिलीज हुए अभी एक महीना भी पूरा नहीं हुआ है और अब यह ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है. 11 सितंबर से यह फिल्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. हालांकि, यह केवल तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में ही स्ट्रीम हो रही है. हिंदी दर्शकों को अभी इंतजार करना होगा क्योंकि इसके हिंदी वर्जन की रिलीज डेट की जानकारी नहीं दी गई है.
डू यू वाना पार्टनर
तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी की जोड़ी इस बार वेब सीरीज डू यू वाना पार्टनर में नजर आएगी. इस सीरीज में कॉमेडी और रोमांस का तड़का देखने को मिलेगा. इसके साथ ही जावेद जाफरी जैसे अनुभवी कलाकार भी इसमें अहम रोल निभा रहे हैं. यह सीरीज 12 सितंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी और दर्शकों के बीच हल्की-फुल्की मजेदार कहानियों के शौकीनों को खासा पसंद आ सकती है.
सैयारा
इस साल की पॉपुलर लव स्टोरी सैयारा ने थिएटर में आते ही दर्शकों का दिल जीत लिया था. अब यह रोमांटिक ब्लॉकबस्टर फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है. फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी को काफी पसंद किया गया. निर्देशक मोहित सूरी की यह ब्लॉकबस्टर फिल्म 12 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. रोमांटिक फिल्मों के चाहने वालों के लिए यह फिल्म एक परफेक्ट तोहफा साबित हो सकती है.
द गर्लफ्रेंड
सस्पेंस और थ्रिलर कहानियों के शौकीनों के लिए द गर्लफ्रेंड खास तोहफा लेकर आ रही है. यह साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज 10 सितंबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. सीरीज की कहानी रहस्यमयी मोड़ों और गहरे मनोविज्ञान के पहलुओं पर है. थ्रिलर दर्शकों के लिए यह सीरीज रोमांचक साबित होगी.
द डेड गर्ल्स
थ्रिलर और मिस्ट्री कैटेगरी में एक और नाम द डेड गर्ल्स का जुड़ रहा है. यह सीरीज 10 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इसकी कहानी डार्क थीम और रहस्यों से भरी है. थ्रिलर और रोमांचक सीरीज पसंद करने वाले दर्शकों के लिए यह बढ़िया ऑप्शन है.
द रॉन्ग पेरिस
मनोरंजन की इस लिस्ट में एक रोमांटिक कॉमेडी भी शामिल है. द रॉन्ग पेरिस में मिरांडा कॉसग्रोव और पियर्सन फोडे मुख्य किरदार निभा रहे हैं. 12 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही हल्की-फुल्की कॉमेडी और रोमांस से भरपूर यह फिल्म उन दर्शकों को आकर्षित करेगी जो एंटरटेनमेंट में मजेदार और चटपटा मसाला ढूंढते हैं.
ये भी पढ़ें: Silent Blockbusters: प्रमोशन नहीं, कंटेंट बना असली हीरो, बिना शोर मचाए ओटीटी पर बन गई ब्लॉकबस्टर हिट, देखें लिस्ट
ये भी पढ़ें: SIIMA 2025 Winner List: दुबई में गूंजा साउथ सिनेमा का जलवा, SIIMA 2025 में फिल्म ‘अमरन’ और ‘मंजनमेल बॉयज’ ने मारी बाजी, देखें पूरी लिस्ट