EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अब पढ़ाई व हाजिरी पर डिजिटल नजर, पटना के सरकारी स्कूलों में शुरू हुई नई व्यवस्था


Bihar News: पटना जिले के सभी सरकारी स्कूलों में अब पढ़ाई की निगरानी और उपस्थिति के लिए टैबलेट दे दिए गए हैं. हर प्राथमिक, मध्य और उच्च माध्यमिक स्कूलों में 2-2 टैबलेट मिले हैं. इनमें से एक टैबलेट का इस्तेमाल प्रधानाध्यापक को करना है जबकि दूसरा बच्चों और शिक्षकों की निगरानी के लिए होगा.

3,400 स्कूलों में 192 ने नहीं कराया पंजीकरण

मिली जानकारी के अनुसार जिले में कुल 3,400 से अधिक स्कूल हैं, जिनमें 192 स्कूलों ने अभी तक टैबलेट को शिक्षा विभाग के ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर पंजीयन नहीं कराया है. समग्र शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कुमकुम पाठक ने सभी स्कूल प्रधानों को आगामी 8 सितंबर तक पंजीयन कराने का निर्देश जारी का है. ऐसा नहीं करने वाले प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई की जाएगी.

टैबलेट चोरी हुआ तो तुरंत पकड़े जाएंगे

इसके अलावा टैबलेट की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्कूल के प्रधानाध्यापक की होगी. अगर टैबलेट चोरी होता है तो उसे ट्रैक भी किया जा सकता है. हर टैबलेट का आईएमईआई नंबर, सीरियल नंबर, सिम नंबर और उपयोगकर्ता की जानकारी रिकॉर्ड में रहेगी. टैबलेट खो जाने या चोरी होने पर गलत जानकारी देने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

अभी तक 95% स्कूलों को मिला टैबलेट

बता दें कि जिले के 95 प्रतिशत स्कूलों को टैबलेट मिल चुका है. बाकी बचे स्कूलों में टैबलेट भेजने की प्रक्रिया जारी है. बच्चों की अधिक संख्या वाले स्कूलों में 3 टैबलेट दिए जा रहे हैं.

शिक्षक फोटो के साथ देंगे हाजिरी

प्रधानाध्यापक को मिले टैबलेट से सभी शिक्षकों को अपनी हाजिरी द्नी होगी. कौन शिक्षक छुट्टी पर है और कौन स्कूल में मौजूद है, यह भी अपडेट करना होगा. शिक्षक और प्रधानाध्यापकों को प्रतिदिन अपनी फोटो खींचकर पोर्टल पर अपलोड करना होगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्लास में रोज खींचे जाएंगे फोटो

इस टैबलेट के माध्यम से रोजाना बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति ली जाएगी. क्लास शिक्षक हर दिन कक्षा में मौजूद बच्चों की फोटो और वीडियो लेकर पोर्टल पर अपलोड करेंगे. साथ ही पढ़ाई के दौरान की क्लास की झलक, मिड-डे मील खाते हुए बच्चों के फोटो और स्कूल की सफाई का वीडियो भी अपलोड करना होगा.

इसे भी पढ़ें: अब दिवाली-छठ पर घर आने की नहीं होगी टेंशन, बिहार के इस जिले से दिल्ली के बीच दौड़ेंगी 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें