The Bengal Files: विवेक अग्निहोत्री अपनी नई फिल्म द बंगाल फाइल्स को लेकर सुर्खियों में है. फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार, सिमरत कौर, पल्लवी जोशी, सास्वता चटर्जी, नमाशी चक्रवर्ती, राजेश खेरा, पुनीत इस्सर, प्रियांशु चटर्जी ने अहम रोल निभाया हैं. फिल्म का क्लैश बागी 4 और द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स के साथ हुआ. द बंगाल फाइल्स को लेकर काफी चर्चा सोशल मीडिया पर थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई. अब फिल्म निर्माता विवेक ने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म बनाते वक्त उन्हें क्या चुनौती आई.
विवेक अग्निहोत्री ने कहा-मेरी सबसे बड़ी मुश्किल पैसे की है
विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि द बंगाल फाइल्स बनाने के लिए उन्होंने पैसे उधार लिए. उन्होंने बताया, “मेरी सबसे बड़ी मुश्किल पैसे की है. हमारी फिल्म को कोई भी आखिरी समय तक सपोर्ट नहीं करता. कश्मीर फाइल्स से जो भी कमाई हुई थी, वही हमने द बंगाल फाइल्स बनाने में लगा दी है. मुझे नहीं पता इसके बाद (आर्थिक तौर पर) मेरे साथ क्या होगा. समस्या ये है कि हमारा सपना 100 करोड़ की फिल्म बनाने का होता है, लेकिन बजट बहुत छोटा होता है. इसलिए हमें हर पैसे का ध्यान रखना पड़ता है और शूटिंग भी जल्दी खत्म करनी पड़ती है ताकि कम दिनों में काम पूरा हो सके.
द बंगाल फाइल्स बनाने के लिए विवेक अग्निहोत्री ने लिया उधार
आगे विवेक अग्निहोत्री ने कहा, “मेरे पास दो विकल्प हैं. या तो मैं इस फिल्म का दूसरा पार्ट बनाऊंगा, ये इस बात पर निर्भर करेगा कि मौजूदा फिल्म हमारे लिए क्या करती है. अगर इससे थोड़े भी पैसे मिलते हैं… तो मैं इसका दूसरा पार्ट जरूर बनाऊंगा. हमने द कश्मीर फाइल्स सिर्फ 15 करोड़ के बजट में बनाई थी. उस फिल्म से हमें 30 करोड़ की कमाई हुई. वही पैसा हमने द बंगाल फाइल्स बनाने में लगा दिया. इसके अलावा कुछ पैसे उधार भी लिए, जो अभी तक चुकाने बाकी हैं.”
भारत में द बंगाल फाइल्स ने कितनी कमाई की
The Bengal Files Box Office Collection Day 1- 1.75 करोड़ रुपये
The Bengal Files Box Office Collection Day 2- 2.25 करोड़ रुपये
The Bengal Files Box Office Collection Day 3- 2.75 करोड़ रुपये
The Bengal Files Box Office Collection Day 4- 0.01 करोड़ रुपये (Early Reports)
Total Collection- 6.66 करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें– The Bengal Files Box Office Collection Day 3: पहले रविवार को बुरी तरह लड़खड़ाई ‘द बंगाल फाइल्स’, कमाई देख मेकर्स के माथे पर आ जाएगा पसीना