Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने हाल ही में पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह की राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं की सराहना की. उन्होंने न केवल उनके कदम का समर्थन किया, बल्कि उन्हें एक सशक्त और समझदार महिला बताया. आइए बताते हैं उन्होंने और क्या कुछ कहा.
अक्षरा सिंह ने ज्योति सिंह को लेकर क्या कहा?
औरंगाबाद में एक निजी समारोह के दौरान अक्षरा सिंह ने कहा कि ज्योति सिंह समाज के लिए अच्छा काम कर रही हैं और हर महिला को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि अगर महिलाएं राजनीति और समाज में आगे आती हैं तो यह समाज के लिए बेहद सकारात्मक है. हालांकि, जब अक्षरा से उनके खुद राजनीति में आने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कहा कि फिलहाल वह अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं. राजनीति के बारे में बाद में सोचेंगी.
अक्षरा सिंह और पवन सिंह का पुराना विवाद
गौरतलब है कि अक्षरा सिंह और पवन सिंह के बीच लंबे समय से रिश्तों में कड़वाहट रही है. दोनों का रिश्ता कभी निजी स्तर तक पहुंच गया था, लेकिन बाद में यह विवाद मीडिया ट्रायल और आरोप-प्रत्यारोप में बदल गया. ऐसे में अक्षरा का यह बयान कई मायनों में अहम माना जा रहा है.
पवन सिंह और ज्योति सिंह की निजी जिंदगी
पवन सिंह की निजी जिंदगी भी हमेशा विवादों में रही है. उनकी पहली पत्नी नीलम ने 2015 में आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद 2018 में उन्होंने ज्योति सिंह से दूसरी शादी की. हालांकि यह रिश्ता भी विवादों से अछूता नहीं रहा. ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए और मामला कोर्ट तक पहुंचा.
फिर भी, अक्षरा सिंह का यह बयान यह संकेत देता है कि निजी मतभेदों से ऊपर उठकर वह समाज और राजनीति के मुद्दों पर सकारात्मक रुख अपनाना चाहती हैं.
यह भी पढ़े: Khesari Lal Yadav New Song Kishmish: खेसारी-नीलम गिरी की रोमांटिक जोड़ी ने मचाया धमाल, ‘किशमिश’ से लुटा फैंस का दिल