Jharkhand Crime: झारखंड के खूंटी जिले के कर्रा प्रखंड के जरियागढ़ थाना क्षेत्र में नाबालिग से जंगल में सामूहिक दुष्कर्म किया गया है. बाइक पर लिफ्ट देने के बहाने पीड़िता से गैंगरेप किया गया. इनके चंगुल से निकलकर नाबालिग किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों के साथ थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया. केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया और दोनों आरोपियों को दबोच लिया. अमन लकड़ा और सुरा बारला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.