EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बाढ़ में बह कर बिहार पहुंची अमेरिका की ये कैटफिश, अनोखी डिजाइन लोगों को कर रही हैरान


Bihar News: बिहार के कटिहार जिले में कोलासी नदी में एक अनोखी मछली ने मछुआरों का ध्यान खींचा है. यह मछली आमतौर पर अमेरिका की अमेज़न नदी में पाई जाती है. मछुआरे ने बताया इतने साल के करियर में उन्होंने ऐसी मछली कभी नहीं देखी. बीते दिनों जब उन्होंने नदी में जाल डाला, तो अचानक यह अजीब मछली हाथ लगी. मछली के बारे में ज्यादा जानकारी न होने पर उन्होंने इसकी तस्वीरें लोगों को भेजीं. तस्वीरों के माध्यम से पता चला कि इस मछली का नाम ‘सकरमाउथ कैटफिश’ है. इसकी अनोखी बनावट और चार आंखों जैसी डिजाइन ने मछुआरों को हैरान कर दिया है.

अनोखी है बनावट

यह मछली अपनी अनोखी बनावट की वजह से अन्य मछलियों से अलग दिखाई देती है. इसका शरीर काफी कठोर और कांटेदार होता है, जिससे पकड़ना आसान नहीं है. स्वाद के मामले में भी यह खास नहीं है, इसलिए लोग इसे खाने के लिए नहीं रखते. लगभग एक किलो वजन वाली यह मछली दिखने में अजीब लगती है.

चार आंखो वाली डिजाइन कर रही आकर्षित

खास बात ये है की मछली के ऊपर चार आंखों जैसी डिजाइन बनी हैं, जो इसे और भी अनोखा बनाती हैं. इसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आने लगे हैं. पारस ने मछली को अभी भी पानी में ज़िंदा रखा है और उसे खाने के लिए चारा दे रहे हैं. हालांकि, बार-बार छूने से मछली के पंख टूट रहे हैं और चेहरे पर दाग पड़ रहे हैं, जिससे उन्हें चिंता है.

बाढ़ के वजह से आती हैं मछलियां

बिहार में अक्सर बाढ़ के समय नदियों का पानी बढ़ जाता है, जिससे दूर-दराज के इलाकों से मछलियां बहकर नए स्थानों पर आ जाती हैं. इसी वजह से कई बार ऐसी मछलियां भी देखने को मिलती हैं जो आम तौर पर उस इलाके में नहीं पाई जातीं. पानी का तेज बहाव उन्हें अपने साथ लेकर आता है और वे नई जगहों पर टिक जाती हैं.

Also Read: Bihar News: बिहार के इस हॉस्पिटल में मरीजों के लिए बढेंगी सुविधाएं, डॉक्टर समेत इतने मेडिकल स्टाफ किए जाएंगे बहाल