Jharkhand Foundation Day: राज्य की 25वीं वर्षगांठ पर भव्य उत्सव की तैयारियां की जा रही है. रांची के मोरहाबादी मैदान में 4 दिवसीय भव्य समारोह का आयोजन होगा. समारोह में कई कलाकार भी समां बांधेंगे. सिंगर अरिजीत सिंह को बुलाने की योजना है. फिलहाल तिथि को लेकर बातचीत चल रही है. वहीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा समेत कई ग्लोबल स्टार को भी बुलाने की योजना बन रही है.