Watch Video : गणपति विसर्जन के कई वीडियो सामने आ रहे हैं. एक वीडियो महाराष्ट्र के मुंबई का सामने आया है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि लालबागचा राजा पंडाल की गणेश प्रतिमा विसर्जन यात्रा में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के डायरेक्टर अनंत अंबानी भी पहुंचे. यह विसर्जन शोभायात्रा मुंबई के गिरगांव चौपाटी तक निकाली गई. मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे और भगवान गणेश के जयकारों के साथ भव्य माहौल देखने को मिला.
#WATCH | Maharashtra: Anant Ambani, Director, Reliance Industries Limited, also takes part in the ‘visarjan procession’ for the immersion of the Lord Ganesh idol of Lalbaugcha Raja pandal in Mumbai.
Visuals from Girgaon Chowpatty. pic.twitter.com/h5bRnxbDB7
— ANI (@ANI) September 7, 2025
भव्य समापन समारोह के दौरान जब गणेश प्रतिमाएं शहर के समुद्र तटों और जलाशयों की ओर ले जाई जा रही थीं, तो उन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे. लोग सड़क के डिवाइडरों, इमारतों की छतों, बालकनियों, पेड़ों और खंभों पर बैठकर जुलूस देख रहे थे. इस मौके पर सड़कों पर सुंदर रंगोलियां भी बनाई गई थीं.
कुल 18,186 गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन
बीएमसी के अनुसार, शनिवार रात 9 बजे तक कुल 18,186 गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. इनमें 1,058 सार्वजनिक मंडलों की प्रतिमाएं और 258 देवी प्रतिमाएं शामिल थीं. इनका विसर्जन प्राकृतिक जलाशयों और बीएमसी द्वारा बनाए गए कृत्रिम तालाबों में किया गया. मध्य मुंबई के लालबाग में प्रसिद्ध गणपति मंडलों की यात्रा की शुरुआत तेजुकाया, गणेश गली और कई अन्य मंडलों की प्रतिमाओं के साथ हुई, जहां श्रद्धालु बड़ी संख्या में मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : Ganesh Visarjan 2025 : गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान दौड़ी करंट, एक की मौत
बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘विसर्जन प्रक्रिया के दौरान किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.’’ लालबाग की सड़कों और अन्य प्रमुख यात्रा मार्गों पर प्रिय देवता को विदाई देने के लिए हजारों लोग नाचते-गाते, ढोल-ताशे बजाते व गुलाल उड़ाते हुए उमड़ पड़े.